क्या इंग्लैंड एक दिन में बना पाएगा 536 रन? टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ ऐसा!
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अगर एक दिन में बनने वाले सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो 588 रन एक दिन में बोर्ड पर लगाए जा चुके हैं। यह कारनामा इंग्लैंड वर्सेस इंडिया टेस्ट मैच के दौरान 1936 में हुआ था।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का आजा आखिरी दिन है। मेजबान इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन 536 रनों की दरकार है। भारत ने इंग्लिश टीम के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट रखा था, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 72 के स्कोर पर मेजबानों के तीन विकेट गिरा दिए हैं। ऐसे में बैजबॉल क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर इंग्लैंड की टीम के लिए आखिरी दिन यह रनचेज काफी मुश्किल हो सकती है। सवाल यह है कि क्या आखिरी दिन इंग्लैंड 536 रन बना पाएगा? टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा कितने रन बने हैं? क्या पांचवें दिन 500 से अधिक रन बनाना संभव है? तो आईए बिना किसी देरी के इन सवालों के जवाब जानते हैं-
टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में बन चुके हैं 588 रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अगर एक दिन में बनने वाले सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो 588 रन एक दिन में बोर्ड पर लगाए जा चुके हैं। यह कारनामा इंग्लैंड वर्सेस इंडिया टेस्ट मैच के दौरान 1936 में हुआ था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांच बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में 500 से अधिक रन बने हो, मगर मैच के पांचवें और आखिरी दिन कभी ऐसा नहीं हुआ।
टेस्ट मैच के पांचवें दिन सबसे बड़ा स्कोर
टेस्ट क्रिकेट के पांचवें और आखिरी दिन बने सबसे बड़े स्कोर की अगर बात की जाए तो 2001 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक टेस्ट में 459 रन बने थे। मगर कभी 500 से अधिक रन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आखिरी दिन नहीं बने। ऐसे में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो इतिहास रचना होगा।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टारगेट चेज
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक 418 रनों से अधिक का टारगेट चेज नहीं हुआ है। यह कारनामा वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में करके दिखाया था। उस मैच में मेजबानों ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। टेस्ट क्रिकेट में 4 बार 400 से अधिक के टारगेट चेज हुए हैं जिसमें इंग्लैंड का नाम नहीं है। हालांकि भारत ऐसा कर चुका है।
418- वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003
414- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008
404- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948
403- भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1976