Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Axar Patel be ruled out of the IND vs PAK Asia Cup 2025 Super 4 match Latest update on his injury
अक्षर पटेल क्या IND vs PAK मैच से होंगे बाहर? उनकी चोट पर आया लेटेस्ट अपडेट

अक्षर पटेल क्या IND vs PAK मैच से होंगे बाहर? उनकी चोट पर आया लेटेस्ट अपडेट

संक्षेप: ओमान के खिलाफ मैच में भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल के सिर में चोट लगी थी जिसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। टी दिलीप ने बताया कि वह ठीक है। मगर वह IND vs PAK मैच खेलेंगे या नहीं इस पर संदेह है।

Sat, 20 Sep 2025 11:53 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। अक्षर की इस चोट ने भारतीय टीम और फैंस दोनों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, रविवार 21 सितंबर को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का अपना पहला मैच खेलना है। अगर अक्षर की यह चोट गंभीर है या फिर उन्हें इस चोट के बाद सहज महसूस नहीं हो रहा तो वह IND vs PAK हाईवोल्टेज मैच से बाहर भी हो सकते हैं। हालांकि मैच खत्म होने के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है।

ये भी पढ़ें:भारतीय विकेट कीपर जिन्होंने T20I में जीते सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड; सैमसन नंबर-1

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार टी दिलीप ने इंडिया वर्सेस ओमान मैच के बाद बताया कि अक्षर पटेल ठीक हैं।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं।

अगर अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा, बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी टीम इंडिया को नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें:मैं उसको मर्द मानता हूं जो…पठान के ‘कुत्ते के गोश्त’ वाले बयान पर अफरीदी का बयान

अक्षर के बाहर होने से भारत को दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर तीसरे स्पिनर की कमी खलेगी। अक्षर पटेल के बाद सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के पास तीसरे स्पिनर का ऑपशन भी नहीं है, ऐसे में भारत को अर्शदीप को खिलाना होगा।

अक्षर पटेल के सिर पर चोट ओमान की पारी के 15वें ओवर में लगी जब वह मिड ऑफ में फील्डिंग कर रहे थे। हम्माद मिर्जा के शॉट को रोकने के लिए वह अपनी बाईं ओर दौड़े। दो बार लड़खड़ाने और तीसरी बार गेंद पकड़ने की कोशिश में संतुलन खोने के बाद, अक्षर को अपना सिर पकड़कर मैदान से बाहर जाते देखा गया। उन्होंने ओमान के खिलाफ 1 ही ओवर डाला था। वहीं बल्लबाजी में 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया था।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |