Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why were Rohit Sharma Virat Kohli selected in the ODI team for Australia tour ex captain asks Dilip Vengsarkar
रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में क्यों चुना? पूर्व कप्तान ने चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में क्यों चुना? पूर्व कप्तान ने चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

संक्षेप: एक तरफ सबा करीम जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीने जाने पर सवाल उठा रहे हैं, दूसरी तरफ पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर उन्हें टीम में चुने जाने पर ही सवालिया निशान लगा रहे हैं। उन्होंने रोहित और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने जाने पर सवाल उठाया है। 

Tue, 7 Oct 2025 11:53 AMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय टीम में चुना गया है। शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनकर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सौंप दिया गया है। सबा करीम जैसे पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने पर सवाल उठा रहे हैं। दूसरी तरफ पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर हिटमैन और किंग कोहली को टीम में लिए जाने पर ही सवाल उठा रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आखिर चयनकर्ताओं ने उन्हें किस आधार पर टीम में रखा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वेंगसरकर का सवाल

वेंगसरकर ये सवाल तब उठा रहे हैं जब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट और T20I से संन्यास ले चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए ही उपलब्ध हैं। वह सवाल कर रहे कि चयनकर्ताओं ने आखिर किस आधार पर तय किया कि दोनों टीम में रखे जाने चाहिए।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का पिछले टूर्नामेंट में प्रदर्शन

अगर प्रदर्शन को चयन का आधार माना जाए तो टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल। उस मैच में रोहित शर्मा हाईएस्ट रन स्कोरर रहे थे। उन्होंने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे। प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

ये भी पढ़ें:रोहित ने टीम बनाई, चैंपियन बनाया...पूर्व चयनकर्ता ने कप्तानी छीनने पर उठाया सवाल

विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाए थे लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय थे। अय्यर ने 243 और कोहली ने 218 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में किंग कोहली से ज्यादा सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने रन बनाए थे और टॉप स्कोरर रचिन रविंद्र से वह महज 45 रन पीछे थे। रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 180 रन बनाए थे और वह श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।

वेंगसरकर ने पूछा- फॉर्म और फिटनेस कैसे जांचा?

दिलीप वेंगसरकर ने मिड-डे से बातचीत में अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर उन्होंने विराट और रोहित को किस आधार पर जज किया कि वे टीम में लिए जाने के लायक हैं।

ये भी पढ़ें:कोहली और रोहित का 2027 वर्ल्ड कप खेलना क्यों मुश्किल? गावस्कर ने बताया गणित

उन्होंने कहा, 'रोहित और विराट वर्षों से महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन अगर आप सिर्फ एक फॉर्मेट में खेल रहे हैं तो मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं को इस पर फैसला लेने की जरूरत है। मुझे लगता है कि ऐसे खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस के बारे में आपको पता नहीं हो सकता या आप जज नहीं कर सकते क्योंकि वे लंबे समय से खेल से दूर हैं। उनकी फॉर्म और फिटनेस का आंकलन बहुत मुश्किल है।'

वेंगसरकर ने आगे कहा, 'रोहित और विराट को संभवतः उनके शानदार रिकॉर्ड की वजह से चुना गया। वे महान खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट की बड़ी सेवा की है, सभी फॉर्मेट में कई मैच जिताए हैं। लेकिन चूंकि वे टेस्ट नहीं खेल रहे और टी20 भी नहीं खेल रहे और सिर्फ एक फॉर्मेट ओडीआई में खेल रहे जो सीजन में बहुत ही कम खेली जाती है, ऐसे में उनकी फॉर्म और फिटनेस को मापना बहुत मुश्किल है। लेकिन जब उन्हें चुन लिया गया है तो चयनकर्ताओं ने संभवतः वो जांचा हो, हालांकि मैं नहीं जानता कि ये कैसे किया गया है।'

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |