Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why South Africa lost to New Zealand in Champions Trophy 2025 Semi Final Captain Temba Bavuma Explained

साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में क्यों मिली न्यूजीलैंड से हार? कप्तान टेंबा बावुमा ने उगल दिया सच

  • न्यूजीलैंड ने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए और इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हार मिली। इस बात को साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने कबूल किया है।

Vikash Gaur पीटीआई, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on
साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में क्यों मिली न्यूजीलैंड से हार? कप्तान टेंबा बावुमा ने उगल दिया सच

दक्षिण अफ्रीका का आईसीसी टूर्नामेंट में अभियान एक बार फिर नॉकआउट दौर में खत्म हो गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड से हार मिली। इस हार का कारण क्या रहा? इसका जिक्र कप्तान टेंबा बावुमा ने किया। टेंबा बावुमा ने स्वीकार किया कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए और उन्हें पर्याप्त साझेदारियां नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। 50 रनों से साउथ अफ्रीका को हाई स्कोरिंग मैच में हार मिली।

न्यूजीलैंड के 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिचेल सैंटनर (43 रन पर तीन विकेट) और ग्लेन फिलिप्स (27 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (100 रन, 67 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) के शतक और रेसी वान डेर डुसेन (69) तथा बावुमा (56) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी। वान डेर डुसेन और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज आगे नहीं आया।

ये भी पढ़ें:दिग्गज खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बोले- मुझे एहसास हो गया है कि...

न्यूजीलैंड ने इससे पहले रविंद्र (108 रन, 101 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और विलियमसन (102 रन, 94 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के शतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 362 रन बनाए जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49, 27 गेंद) और डेरिल मिचेल (49 रन, 37 गेंद) ने अंत में पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया।

कप्तान टेंबा बावुमा ने मैच के बाद कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए। मुझे लगता है कि विकेट के बेहतर होने के साथ हमने 350 रन का पीछा करने के लिए खुद को तैयार किया। हमने एक या दो अच्छी साझेदारियां कीं, लेकिन वे पर्याप्त नहीं थीं। मुझे या रेसी वान डेर डुसेन में से एक को बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था, जो नहीं हो सका। न्यूजीलैंड ने हमें शुरू से ही दबाव में रखा। उन्होंने नियमित रूप से ऑफ साइड को भेदा और बीच के ओवरों में बाउंड्री लगाते रहे। डेथ ओवरों में विकेट हाथ में होने के कारण उन्हें रोकना मुश्किल था और हम दबाव में आ गए।’’

ये भी पढ़ें:आखिरी गेंद तक डटे रहे डेविड मिलर, शतक लगाकर भी मायूस लौटे

शतक जड़ने के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रविंद्र टीम की जीत में योगदान देकर काफी खुश हैं। रविंद्र ने कहा, ‘‘सेमीफाइनल में बेहतरीन जीत में योगदान देना शानदार अहसास है। मैं उतनी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया जितनी मैं चाहता था। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन एक बार जब हम लय में आ गए तो केन (विलियमसन) और (विल) यंग के साथ साझेदारी बनाना अच्छा रहा। एकदिवसीय क्रिकेट के उतार-चढ़ाव के साथ चलना अच्छा रहा। हम 300 के आसपास रन बनाने की सोच रहे थे। ग्लेन (फिलिप्स) और मिचेल (सेंटनर) ने शानदार प्रदर्शन किया।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें