Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why is Asia Cup hero Abhishek Sharma happy that it took six years for him to break into the senior team
सीनियर टीम में आने में 6 साल लंबा वक्त लगने से क्यों खुश हैं एशिया कप के हीरो अभिषेक शर्मा?

सीनियर टीम में आने में 6 साल लंबा वक्त लगने से क्यों खुश हैं एशिया कप के हीरो अभिषेक शर्मा?

संक्षेप: एशिया कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अभिषेक शर्मा इस बात से खुश हैं कि उन्हें 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सीनियर टीम में आने में 6 साल लंबा वक्त लगा। उन्होंने कहा कि कुछ साथी लिफ्ट से सीनियर टीम में पहुंचे लेकिन उन्हें सीढ़ियों से पहुंचने का फायदा मिला। उन्हें सीखने का मौका मिला।

Mon, 29 Sep 2025 02:36 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषा
share Share
Follow Us on

भारत की अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे अभिषेक शर्मा को सीनियर टीम में आने में छह साल लग गए और उन्हें खुशी है कि उन्हें इसमें समय लगा। जूनियर विश्व कप 2018 जीतने के एक साल के भीतर उस टीम के कप्तान पृथ्वी साव ने टेस्ट पदार्पण किया और शुभमन गिल वनडे टीम में आ गए।

अभिषेक ने स्वीकार किया कि बाकी साथी लिफ्ट से पहुंचे लेकिन उन्हें सीढ़ियों से आने का फायदा मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ सीधे टीम में आ गए। कुछ सब कुछ करते हैं और मुझे लगा कि मुझे भी ऐसा ही करना चाहिये। एक खिलाड़ी होने के नाते अगर मैं सीधे टीम में आ जाता तो वह सब सीखने का मौका नहीं मिलता जो मैंने सीखा।’’

ये भी पढ़ें:क्या विजेता के बजाय कोई और रख सकता है एशिया कप ट्रॉफी? जानें क्या कहते हैं नियम

घरेलू क्रिकेट खेलकर अभिषेक को अपने कौशल को निखारने और खुद के खेल के बारे में और जानने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कई चीजें आजमाने के लिये काफी समय मिल गया। मैंने अपने खेल पर काफी काम किया और आम तौर पर कई खिलाड़ियों को इसका मौका नहीं मिलता। मेरे पास समय था तो मैं यह कर सका।’’

ये भी पढ़ें:शर्म इनको आती नहीं! बेशर्मी क्या होती है वो मोहसिन नकवी के इस X पोस्ट से समझिए

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले अभिषेक ने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले दो मैचों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाये। उन्होंने इसका श्रेय कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया जिन्होंने उन्हें जोखिम लेने की छूट दी।

अभिषेक ने कहा, ‘‘मुझे कभी लगा ही नहीं कि यह दबाव वाला मैच है। हम सभी मैचों के लिये बराबरी से तैयार रहते हैं। जिस तरह से मैंने खेला, मुझे आत्मविश्वास की जरूरत थी और गौती पाजी और सूर्य पाजी ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी।’

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |