भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा 5वां टेस्ट? पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
संक्षेप: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर में चौथा मैच ड्रॉ रहा था।
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां टेस्ट गुरुवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर में 311 रनों से पिछड़ने के बावजूद भारत ने चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया। भारत और इंग्लैंड में से 5वां टेस्ट कौन जीतेगा? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। हैडिन का मानना है कि इंग्लैंड टीम ना सिर्फ ओवल में जीतेगी बल्कि सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाएगी।
हैडिन ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पर कहा, ''मुझे लगा था कि इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगा। मुझे लगता है कि मैंने शुरुआत में इंग्लैंड के 3-1 या 4-1 से सीरीज जीतने की बात कही थी। यह दिलचस्प है। आखिरी दिन थोड़ा मोमेंटम बदल गया। मुझे लगता है कि इंग्लैंड को जीतने का पूरा भरोसा था। हालांकि, भारत ने पूरी सीरीज में वापसी करने का तरीका ढूंढ लिया। मैं अब भी इंग्लैंड के पक्ष में ही हूं।" हैडिन ने साथ ही कहा कि बुमराह पांचवें मैच में खेलेंगे या नहीं, यह देखने दिलचस्प होगा।
पूर्व कंगारू प्लेयर ने कहा, ''शुरुआत में साफ मैसेज था कि वह हर मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अब क्या होगा, क्योंकि उन्हें दो दिन की छुट्टी मिलेगी। बुमराह के मौजूद होने के बावजूद क्या आप कोच के तौर पर शुरुआत में बनाई गई योजना पर ही टिके रहेंगे? या आप बुमराह से जाकर पूछेंगे कि आप क्या करना चाहते हैं? खिलाड़ी कभी ना नहीं कहेगा। आप ना नहीं कहेंगे। उनके पास बहुत सारे मार्कर होंगे लेकिन मुझे उम्मीद है कि बुमराह खेलेंगे।''
बता दें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बुमराह को सिर्फ तीन मैचों में उतारने का फैसला किया था। वह पहले मैच में खेले थे लेकिन दूसरे टेस्ट में आरम दिया गया। उसके बाद बुमराह लगातार दो मैचों में उतरे। वह सीरीज में कुल 14 शिकार कर चुके हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि बुमराह का पांचवें टेस्ट में खेलना बड़ी बात होगी। गिल ने कहा, ''अगर उन्हें लगता है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और हमारे लिए उपलब्ध हैं तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी।''






