Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who will win the fifth test between India and England Former Australia cricketer Brad Haddin made a shocking prediction
भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा 5वां टेस्ट? पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा 5वां टेस्ट? पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

संक्षेप: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर में चौथा मैच ड्रॉ रहा था।

Tue, 29 July 2025 03:30 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां टेस्ट गुरुवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर में 311 रनों से पिछड़ने के बावजूद भारत ने चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया। भारत और इंग्लैंड में से 5वां टेस्ट कौन जीतेगा? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। हैडिन का मानना है कि इंग्लैंड टीम ना सिर्फ ओवल में जीतेगी बल्कि सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाएगी।

हैडिन ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पर कहा, ''मुझे लगा था कि इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगा। मुझे लगता है कि मैंने शुरुआत में इंग्लैंड के 3-1 या 4-1 से सीरीज जीतने की बात कही थी। यह दिलचस्प है। आखिरी दिन थोड़ा मोमेंटम बदल गया। मुझे लगता है कि इंग्लैंड को जीतने का पूरा भरोसा था। हालांकि, भारत ने पूरी सीरीज में वापसी करने का तरीका ढूंढ लिया। मैं अब भी इंग्लैंड के पक्ष में ही हूं।" हैडिन ने साथ ही कहा कि बुमराह पांचवें मैच में खेलेंगे या नहीं, यह देखने दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें:मैनचेस्टर: गिल का लाजवाब शतक, 35 साल का सूखा समाप्त; ब्रैडमैन के क्लब में एंट्री

पूर्व कंगारू प्लेयर ने कहा, ''शुरुआत में साफ मैसेज था कि वह हर मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अब क्या होगा, क्योंकि उन्हें दो दिन की छुट्टी मिलेगी। बुमराह के मौजूद होने के बावजूद क्या आप कोच के तौर पर शुरुआत में बनाई गई योजना पर ही टिके रहेंगे? या आप बुमराह से जाकर पूछेंगे कि आप क्या करना चाहते हैं? खिलाड़ी कभी ना नहीं कहेगा। आप ना नहीं कहेंगे। उनके पास बहुत सारे मार्कर होंगे लेकिन मुझे उम्मीद है कि बुमराह खेलेंगे।''

ये भी पढ़ें:जस्सी को स्टोक्स ने पछाड़ा, IND-ENG सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 बॉलर

बता दें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बुमराह को सिर्फ तीन मैचों में उतारने का फैसला किया था। वह पहले मैच में खेले थे लेकिन दूसरे टेस्ट में आरम दिया गया। उसके बाद बुमराह लगातार दो मैचों में उतरे। वह सीरीज में कुल 14 शिकार कर चुके हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि बुमराह का पांचवें टेस्ट में खेलना बड़ी बात होगी। गिल ने कहा, ''अगर उन्हें लगता है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और हमारे लिए उपलब्ध हैं तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी।''

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज,Ind vs Aus ODI Live Score , Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |