IND vs ENG टेस्ट मैच में किसका पलड़ा भारी? हेडिंग्ले में चौथे दिन क्या बारिश बनेगी खलनायक
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट के पहले तीन दिन के खेल के बावजूद मैच संतुलित दिखाई दे रहा है। भारत के 471 रनों के सामने इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए। दूसरी पारी में टीम इंडिया 90 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी है।

लीड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन का अंत बारिश की खलल के साथ हुआ। यह इस टेस्ट मैच के दौरान कई बार बारिश ने दस्तक दी और मैच को प्रभावित किया, ऐसे में फैंस जानने को बेहद उत्सुक हैं कि चौथे दिन हेडिंग्ले का मौसम कैसा रहने वाला है। क्या आज भी IND vs ENG मैच में बारिश विलन बनेगी? अगर बारिश हुई तो किस टीम का पलड़ा इस समय भारी है। या फिर बारिश नहीं हुई तो भारत को इंग्लैंड के सामने क्या टारगेट रखना चाहिए कि उन्हें जीत मिले? आईए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं-
हेडिंग्ले में चौथे दिन बारिश की संभावना कम
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन बारिश की संभावना काफी कम है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 11 बजे शुरू होना है। Accuweather की माने तो हेडिंग्ले में सुबह 7 बजे तक ही बारिश होने की अधिक संभावना है। मैच टाइमिंग के दौरान बारिश के कोई पूर्वानुमान नहीं है, ऐसे में मैच बिना खलल के हो सकता है।
IND vs ENG टेस्ट में किसका पलड़ा भारी
पहले दिन जब ऐसा भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा था, मगर दूसरे दिन मेजबानों ने पहले 41 रन के अंदर भारत के 7 विकेट गिराए और पूरी टीम को 471 रनों पर समेटा फिर दूसरे दिन के अंत और तीसरे दिन तक 465 रन बोर्ड पर लगाकर मैच में वापसी की। तीसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं और लीड 96 रनों की हो गई है। ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि भारत इस मैच में आगे है। तीसरे दिन के खेल के बाद दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी दिखाई दे रही है। चौथे दिन का खेल मैच का रुख तय करेगा। अगर इंग्लैंड की टीम भारत को जल्द समेटने में कामयाब रहती है तो वह मैच में आगे हो जाएंगे, वहीं अगर भारत आर पूरा दिन बैटिंग कर 350 से अधिक की लीड हासिल करता है तो इस मैच पर उनका दबदबा होगा।
हेडिंग्ले में 400 का टारगेट भी सेफ नहीं
हेडिंग्ले में अगर चौथी पारी में सबसे बड़े टारगेट को चेज करने की बात करें तो इस मैदान पर 400 का टारगेट भी सेफ नहीं है। जी हां, 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर चौथी पारी में 404 रन बनाकर मैच जीता था। वहीं 21वीं सदीम में इस मैदान पर 5 बार 250 से अधिक, 3 बार 300 से अधिक और एक बार 350 से अधिक रन का टारगेट चेज हो चुका है।