Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who will open in place of injured Abhishek Sharma, a big mistake was made in team selection IND vs ENG Playing XI

टीम सिलेक्शन में बड़ी चूक! भारत के पास नहीं है चोटिल अभिषेक शर्मा का रिप्लेसमेंट, चेन्नई T20I में कौन करेगा ओपनिंग?

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टी20 चेन्नई में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, मैच से एक दिन पहले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के टखने में चोट लग गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
टीम सिलेक्शन में बड़ी चूक! भारत के पास नहीं है चोटिल अभिषेक शर्मा का रिप्लेसमेंट, चेन्नई T20I में कौन करेगा ओपनिंग?

IND vs ENG 2nd T20I Playing XI: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टखने में चोट आई है जिस वजह से उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है, ऐसे में सवाल यह है कि अगर अभिषेक शर्मा चोट के चलते चेन्नई टी20 नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह पारी का आगाज कौन करेगा। बता दें, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें सिर्फ दो ही सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा हैं। सैमसन ने तो हाल ही में ओपनिंग करना शुरू की है।

ये भी पढ़ें:गोलकीपर नहीं ट्रॉफी की जरूरत है...RCB फैंस से कुलदीप की हुई तू-तू मैं-मैं

भारतीय स्क्वॉड: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा

ऐसे में तो अब एक ही विकल्प तिलक वर्मा से ओपनिंग करने का बचता है। तिलक ने अपने करियर में ज्यादा पारी का आगाज नहीं किया है, मगर वह नंबर-3 पर कई बार खेले हैं, ऐसे में उन्हें नई गेंद से खेलने का अनुभव है। यह अनुभव वह दूसरे टी20 में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा अभिषेक शर्मा की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:हारिस राउफ का टूटेगा घमंड, अर्शदीप के पास ये उपलब्धि हासिल करने का बड़ा मौका

एक नजर मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी होगी। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद चोट से परेशान चल रहे शमी का 14 महीने बाद टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है, हालांकि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके साथ कोई जल्दी नहीं करना चाहती।

चेन्नई की पिच वैसे भी स्पिन फ्रैंडली होती है, ऐसे में शमी का दूसरे टी20 में भी खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाना है, वहां शमी का कमबैक देखने को मिल सकता है। शमी सीरीज के आखिरी तीन टी20 खेलकर वनडे सीरीज के लिए भी लय हासिल कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें