Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who gave the idea of celebrating Asia Cup 2025 win without trophy to Surya and Team India Varun Chakaravarthy reveals
ट्रॉफी के बिना जश्न मनाने का आइडिया कप्तान सूर्यकुमार यादव को किसने दिया? हो गया नाम का खुलासा

ट्रॉफी के बिना जश्न मनाने का आइडिया कप्तान सूर्यकुमार यादव को किसने दिया? हो गया नाम का खुलासा

संक्षेप: ट्रॉफी के बिना एशिया कप जीतने का जश्न मनाने का आईडिया कप्तान सूर्यकुमार यादव को किसने दिया? इस बात का खुलासा हो गया है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बताया है कि टीम को ट्रॉफी के बिना जीत का जश्न मनाने का आईडिया अर्शदीप का था।  

Wed, 8 Oct 2025 01:03 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

रविवार 28 सितंबर को टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता। हालांकि, टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के मंत्री और पीसीबी और एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली थी। इसके बाद ट्रॉफी को मोहसिन नकवी अपने साथ ले गए। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस तरह रिएक्ट किया कि उनके हाथ में ट्रॉफी है और वे साथी खिलाड़ियों के पास उसे लेकर जा रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने भी ऐसे ही रिएक्ट किया था। ट्रॉफी के बिना जश्न मनाने का आइडिया किसका था? उस खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दरअसल, टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसने ट्रॉफी के बिना एशिया कप जीतने का जश्न पोडियम पर खड़े होकर मनाने का आइडिया दिया था। उसके बाद ही सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले स्टेप्स को री-क्रिएट किया था। वरुण चक्रवर्ती ने मंगलवार 7 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित हुए सीएट अवॉर्ड सेरेमनी में बताया कि यह आइडिया अर्शदीप सिंह ने दिया था, जो इस तरह की खुराफात के लिए फेमस हैं।

ये भी पढ़ें:टेस्ट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को स्टंप आउट कराने वाले स्पिनर, देखें लिस्ट

वरुण ने बताया, "दरअसल, यह अर्शदीप का आइडिया था। हम ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन हम सब जानते हैं कि उसका क्या नतीजा निकला। मैं वहीं खड़ा था, उम्मीद कर रहा था कि कप आ जाएगा - हम सब ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे। बाद में मेरे पास सिर्फ एक कॉफी का कप था।" इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाली थी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इस पर संजू ने कहा कि ट्रॉफी के बिना जश्न मनाना अजीब था। हालांकि, खिलाड़ियों के बीच शानदार टीम भावना ने ट्रॉफी की कमी की भरपाई कर दी।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |