Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Which decision by Gautam Gambhir instilled batting confidence in Ravindra Jadeja He explained it himself ind vs wi
गौतम गंभीर के किस फैसले ने रविंद्र जडेजा के भीतर जगा दिया बैटिंग का आत्मविश्वास? खुद बताया

गौतम गंभीर के किस फैसले ने रविंद्र जडेजा के भीतर जगा दिया बैटिंग का आत्मविश्वास? खुद बताया

संक्षेप: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से जीत हासिल की है। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वह पिछले कुछ महीनों से एक अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने बैटिंग में अपने बढ़े आत्मविश्वास का श्रेय कोच गौतम गंभीर को दिया है।

Tue, 14 Oct 2025 01:16 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषा
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मंगलवार को कहा कि बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर आने से उन्हें एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में सोचने में मदद मिली है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने इस बदलाव का श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर को दिया और कहा कि इससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे।

जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। भारत ने मंगलवार को दिल्ली में दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की।

इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अहमदाबाद में पहले मैच में आठ विकेट लिए और 104 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें:पहली टेस्ट सीरीज जीत से गदगद कप्तान शुभमन गिल, फॉलोऑन देने का फिर किया बचाव

जडेजा ने दूसरे मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि पिछले पांच-छह महीनों में हम किस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए एक टीम के रूप में यह अच्छा संकेत है कि हम लगातार ऐसा करने में सफल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब से गौती भाई (गंभीर) ने कहा कि मुझे अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तब से ही मैं एक अदद बल्लेबाज के रूप में सोच रहा हूं और यह मेरे लिए अच्छा साबित हुआ है। पहले मैं कई वर्षों तक आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं, इसलिए मेरी मानसिकता अब की मानसिकता से थोड़ी अलग थी।’’

ये भी पढ़ें:शानदार! जायसवाल का दम, कुलदीप का अट्ठा; दिल्ली टेस्ट की खास बातें

जडेजा ने कहा कि वह रिकार्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचते लेकिन टीम में अपनी भूमिका को सही ठहराने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति हमेशा सचेत रहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मैं हमेशा ऐसा करने के लिए तत्पर रहता हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता हूं, तो यह एक खिलाड़ी के रूप में मेरी उपयोगिता को नहीं दर्शाता है।’’

ये भी पढ़ें:राहुल, जडेजा, गिल या कुलदीप…IND vs WI टेस्ट सीरीज में कौन बना POTM-POTS?

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुलदीप यादव ने कहा कि इस धीमी पिच पर लंबे स्पेल में गेंदबाजी करना एक चुनौती थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल अलग विकेट था। यहां ज़्यादा ओवर डालना एक चुनौती थी, लेकिन मुझे यहां गेंदबाजी करने में मज़ा आया। मुझे अधिक से अधिक ओवर करना पसंद है।’’

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |