What is the hurry in this SC refuses early hearing on petition against upcoming India-Pakistan match Asia Cup इसमें जल्दी क्या है? SC ने भारत-पाक मैच के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से किया इनकार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What is the hurry in this SC refuses early hearing on petition against upcoming India-Pakistan match Asia Cup

इसमें जल्दी क्या है? SC ने भारत-पाक मैच के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार किया है। 4 लॉ स्टूडेंट ने यह याचिका डाली है। जब उनके वकील ने गुरुवार को अदालत से जल्द सुनवाई की गुजारिश की तब बेंच ने कहा- इसमें जल्दी क्या है? इसे होने दीजिए। मैच होना चाहिए।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाThu, 11 Sep 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
इसमें जल्दी क्या है? SC ने भारत-पाक मैच के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को रद्द करने के मांग वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। एक वकील ने जस्टिस जे के माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच के सामने मामले को तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया।

बेंच ने कहा, ‘‘इसमें जल्दी क्या है? यह मैच है, इसे होने दीजिए। मैच इसी रविवार को है, क्या किया जा सकता है?’’

वकील ने दलील दी कि क्रिकेट मैच रविवार को है और यदि मामला शुक्रवार को सूचीबद्ध नहीं किया गया तो याचिका निरर्थक हो जाएगी। इस पर बेंच ने कहा, ‘‘इस रविवार को मैच है? हम इसमें क्या कर सकते हैं? इसे होने दीजिए। मैच होना चाहिए।’’

उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार लॉ स्टूडेंट की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के विपरीत संदेश देता है।

भारत और पाकिस्तान 2025 एशिया कप के लिए 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:हर कोई चाहता है कि... UAE को रौंदकर सूर्या ने पाकिस्तान को क्या मैसेज दिया?
ये भी पढ़ें:एशिया कप के लिए भारत फेवरिट? पाकिस्तानी कप्तान बोले- टी20 में एक-दो घंटे में तो…

याचिका में कहा गया है, ‘‘देशों के बीच क्रिकेट का उद्देश्य सद्भाव और मित्रता प्रदर्शित करना है। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब हमारे लोग मारे गए और हमारे सैनिकों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, तो पाकिस्तान के साथ खेलने से विपरीत संदेश गया कि हमारे सैनिक अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, वहीं हम उसी देश के साथ खेल रहे हैं जो आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।’’

याचिकाकर्ताओं ने कहा, ‘‘इससे उन लोगों के परिवारों की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गंवाई। राष्ट्र की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा मनोरंजन से पहले आती है।’’

याचिका में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच ‘‘राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक’’ है और सशस्त्र बलों तथा पूरे राष्ट्र के मनोबल के लिए भी हानिकारक है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |