Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies suffer a major blow ahead of the Test series against India with Shamar Joseph ruled out find out why
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका, शमार जोसेफ हुआ बाहर; जानें वजह

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका, शमार जोसेफ हुआ बाहर; जानें वजह

संक्षेप: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज से पहले मेहमान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोट के चलते इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Fri, 26 Sep 2025 11:06 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज से पहले मेहमान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोट के चलते इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने जोसेफ के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उनकी जगह वेस्टइंडीज के स्क्वॉड में जोहान लेने लेंगे। बता दें, सीरीज का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडिय में 2 अक्टूबर से तो दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी आज होंगे बाहर, देखें IND vs SL मैच की संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने शमार जोसेफ के बाहर होने की जानकारी देते हुए X पर पोस्ट किया, ‘टीम अपडेट- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शमर जोसेफ की जगह जोहान लेने को टीम में शामिल किया गया है। जोसेफ चोट के कारण बाहर हो गए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले उनकी स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।’

शमार जोसेफ का बाहर होना वेस्टइंडीज के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले 11 मैचों की 21 पारियों में जोसेफ ने 51 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें:श्रीलंका के खिलाफ भारत का 'डेड रबड़' मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव

कौन हैं जोहान लेने?

बारबाडोस के रहने वाले 22 साल के लेन एक ऑलराउंडर हैं और अपने करियर में अब तक 19 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 32 पारियों में दो अर्धशतकों के साथ 495 रन बनाए हैं, लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन और शानदार रहा है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 22.28 की औसत से 66 विकेट लिए हैं, जिनमें से चार बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज की अपडेटेड टीम: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़े, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |