शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ पारी पर दिग्गजों का आया रिएक्शन; कोहली, युवराज-सूर्यकुमार ने क्या कहा?
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में सेंचुरी मारी है। उनके इस दमदार प्रदर्शन की विराट कोहली, युवराज सिंह ने तारीफ की है।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में धमाल मचाया हुआ है। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में वह 585 रन बना चुके हैं। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और फिर दूसरी पारी में 161 रन बनाए। बतौर बल्लेबाज उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार भारतीय खिलाड़ी को लेकर पोस्ट शेयर की है। कोहली ने शुभमन गिल को 'स्टार लड़का' बताया है। गिल के प्रदर्शन की सूर्यकुमार, युवराज सिंह और मोहम्मद शमी ने भी प्रशंसा की है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''बहुत बढ़िया खेले ‘स्टार बॉय’। इतिहास में नाम लिखवाना शानदार है। यहां से आगे बढ़ते हुए आप यह सब पाने के हकदार हैं।" कोहली ने इंग्लैंड दौरे से एक महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब लंदन में बस गए हैं।
युवराज सिंह ने लिखा, ''एक और पारी और फिर से शतक। बहुत बढ़िया कप्तान। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा, ''अरे भाई अभी कल या परसो ही तो स्टोरी डाली थी। शानदार।'' मोहम्मद शमी ने लिखा, ''एक बार फिर से बधाई शुभमन गिल।''
गिल ने शनिवार को पांच मैचों की सीरीज की चौथी पारी में कुल 500 से ज्यादा रन बनाते हुए करते हुए इंग्लैंड के मौजूदा दौरे का अपना लगातार दूसरा और तीसरा शतक बनाया।
इस 25 वर्षीय कप्तान ने 162 गेंद में 13 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। उन्होंने मैच की पहली पारी में 269 रन बनाए थे जिससे वह महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। गिल ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 430 रन बनाए जो 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ ग्राहम गूच के 456 रन (333 और 123) के बाद एक मैच में बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है।