Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli scared of Yuvraj Singh Because he might take chair Father Yograj Singh Makes Stunning claim about friendship
कोहली डरते थे कि कहीं ऐसा ना हो जाए...युवराज सिंह से दोस्ती पर पिता योगराज का हैरतअंगेज दावा

कोहली डरते थे कि कहीं ऐसा ना हो जाए...युवराज सिंह से दोस्ती पर पिता योगराज का हैरतअंगेज दावा

संक्षेप: योगराज सिंह ने एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक को युवराज सिंह की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया है। युवराज दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं। पूर्व ऑलराउंडर युवराज के पिता ने एक हैरतअंगेज दावा किया है।

Sat, 6 Sep 2025 09:13 AMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने विराट कोहली को लेकर एक हैरतअंगेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि कोहली कभी युवराज के दोस्त नहीं थे। योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से लेकर कोहली तक को युवराज की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि धोनी और कोहली डरते थे कि कहीं युवराज उनकी कुर्सी ना छीन ले। योगराज ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को युवराज का इकलौता दोस्त करार दिया। युवराज ने 2000 से 2017 तक भारत के लिए 402 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 35.05 की औसत से 11178 रन बनाए। उन्होंने 17 शतक और 71 अर्धशतक ठोके। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 148 विकेट भी चटकाए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दरअसल, योगराज से इनसाइडस्पोर्ट पर इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया कि एमएस धोनी के बाद विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान बने थे। वह युवी के अच्छे दोस्त थे। क्या आपको लगता है कि वह उस समय युवराज को और अधिक चांस दे सकते थे? जवाब में योगराज ने कहा, "इस जिंदगी में जहां सफलता, पैसा और प्रसिद्धि है, वहां कोई दोस्त नहीं है। यह बात मैंने युवराज सिंह से बोली थी। मैंने उससे कहा कि एक दोस्त निकालकर दिखाओ। युवराज के एकमात्र दोस्त सचिन तेंदुलकर हैं, जो हर किसी को अपने भाई की तरह ट्रीट करते हैं। सचिन इकलौते इंसान हैं, जो सभी से प्यार और मोहब्बत करते थे। वह चाहते थे कि सभी अच्छा करें। इसी वजह से उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।''

ये भी पढ़ें:कोहली के संग कभी बैटिंग नहीं कर सके ये 5 भारतीय, साथ में खेले 51 से लेकर 91 मैच

उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि मैंने आपको बताया, सफलता, पैसा और प्रसिद्धि के क्षेत्र में कोई दोस्त नहीं होता। हमेशा पीठ में छुरा घोंपने वाले लोग होते हैं, जो आपको नीचे गिराना चाहते हैं। लोग युवराज सिंह से डरते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि कहीं वह उनकी कुर्सी ना छीन ले। युवराज ईश्वर द्वारा बनाया गया एक महान खिलाड़ी था। वह महानतम खिलाड़ियों में से एक है, जिससे लोग डरते थे - एमएस धोनी से लेकर हर कोई । उन्हें लगता था कि युवराज उनकी कुर्सी ले सकता है। हालांकि, उन्हें कहां पता कि इतना बड़ा प्लेयर तो बड़े दिल का भी इंसान है।"

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |