Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Rohit Sharma dream of playing 2027 World Cup could come true Sunil Gavaskar words must be accepted
विराट कोहली और रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2027 खेलने का सपना हो सकता है पूरा; माननी होगी सुनील गावस्कर की ये बात

विराट कोहली और रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2027 खेलने का सपना हो सकता है पूरा; माननी होगी सुनील गावस्कर की ये बात

संक्षेप: 2027 वर्ल्ड कप के समय रोहित 40 और कोहली 37 वर्ष के होंगे, और गावस्कर का मानना ​​है कि जब तक ये अनुभवी जोड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेते, चयन की दौड़ में बने रहना मुश्किल हो सकता है।

Mon, 6 Oct 2025 09:46 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके मौजूदा भारतीय टीम के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव हैं। इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का अब सपना 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलने का है। हालांकि इनका यह सपना टूटता हुआ दिख रहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हाल ही में आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है। वनडे टीम में रोहित-विराट दोनों का नाम तो है, मगर रोहित से कप्तानी छीन ली गई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्क्वॉड का ऐलान करते हुए कहा था,' मेरा मतलब है, वे इस समय इसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं (विराट और रोहित)। हमने उन्हें चुना है, लेकिन जहां तक 2027 वर्ल्ड कप की बात है, मुझे नहीं लगता कि हमें आज इस बारे में बात करने की जरूरत है।'

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:PAK प्लेयर ने हरमन को दिखाए तेवर तो भारतीय कप्तान ने गाली से दिया जवाब; वीडियो

रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा हो सकता है, अगर उन्होंने सुनील गावस्कर की राय मानी तो।

गावस्कर ने इंडिया से बात करते हुए कहा, "जब भी भारत में विजय हजारे ट्रॉफी होगी, उन्हें खेलना होगा बशर्ते उसका किसी अंतरराष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट से टकराव न हो। यह फिट रहने और मैच अभ्यास बनाए रखने का एक तरीका है।"

2027 वर्ल्ड कप के समय रोहित 40 और कोहली 37 वर्ष के होंगे, और गावस्कर का मानना ​​है कि जब तक ये अनुभवी जोड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेते, चयन की दौड़ में बने रहना मुश्किल हो सकता है।

गावस्कर ने कहा, "यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि भारत अगले कुछ सालों में कितने वनडे मैच खेलता है। देखिए, वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के दौरान एक सीजन में सिर्फ सात या आठ वनडे खेलना आसान नहीं है।"

ये भी पढ़ें:PAK को रौंद भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जमाया कब्जा

उन्होंने आगे कहा, "इन आठ सीमित ओवरों के मैचों के लिए, संभवतः पांच टी20 और तीन वनडे मैच होंगे। इससे उन खिलाड़ियों को ज्यादा अनुभव या अभ्यास का मौका नहीं मिल रहा है जो अपने करियर के अंतिम चरण में हैं।"

गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दोनों की उपलब्धता पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि अगर यह जिम्बाब्वे या वेस्टइंडीज का दौरा होता, तो दोनों उपलब्ध नहीं होते।"

उन्होंने कहा, "लेकिन क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया में है, और क्योंकि भारत वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, शायद यही वजह है कि दोनों ने फैसला किया है, हां, मैं इसके लिए उपलब्ध रहना चाहता हूं।"

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |