Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli himself wanted to come at number 3 explained Rohit Sharma after Day 1 IND vs NZ

IND vs NZ: विराट के बैटिंग ऑर्डर पर छिड़ी बहस, कप्तान रोहित ने बताया किसका था यह आइडिया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली ने खुद नंबर-3 पर आकर जिम्मेदारी लेने की बात कही थी। रोहित ने बताया कि केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन के साथ वह खिलवाड़ नहीं करना चाहते थे।

IND vs NZ: विराट के बैटिंग ऑर्डर पर छिड़ी बहस, कप्तान रोहित ने बताया किसका था यह आइडिया
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 06:28 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए आते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में विराट नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश में धुल जाने के बाद दूसरे दिन जाकर टॉस हो पाया और भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला ले लिया। भारतीय टीम महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई, जो भारतीय पिचों पर किसी भी टीम का एक पारी में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। विराट को नंबर-3 पर किसने भेजा और क्यों यह फैसला लिया गया, इसको लेकर बहस छिड़ गई है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रह चुके अनिल कुंबले ने भी इस फैसले को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने जियो सिनेमा पर कहा कि कोई भी परिस्थिति हो, आपके बेस्ट बैटर को नंबर चार पर आना चाहिए और विराट आपके बेस्ट बैटर हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा से भी इसको लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘हम केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं, उसे टीम में नंबर-6 पर जगह मिली है और हम उन्हें इस नंबर पर लंबा रन देना चाहते हैं। ऐसा ही कुछ सरफराज खान के साथ भी है और ऐसे में विराट कोहली ने यह जिम्मेदारी लेनी चाही, और यह अच्छा संकेत है कि टीम के खिलाड़ी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं।’

मैच की बात करें तो भारतीय टीम 46 रनों पर ऑलआउट हुई, वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। रचिन रविंद्र 22 रन बनाकर जबकि डेरेल मिचेल 14 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। वहीं डेवोन कॉनवे 91 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर 134 रनों की बढ़त बना ली है। कप्तान टॉम लाथम 15 जबकि विल यंग 33 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत की ओर से तीनों विकेट स्पिनरों के खाते में गए हैं। आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने क्रम से एक-एक विकेट लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें