Vignesh puthur parents overjoyed with son success for Mumbai Indians in IPL 2025 हम हर गेंद देख रहे थे, खूब आ रहे हैं फोन; विग्नेश के माता-पिता ने बयां की खुशी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vignesh puthur parents overjoyed with son success for Mumbai Indians in IPL 2025

हम हर गेंद देख रहे थे, खूब आ रहे हैं फोन; विग्नेश के माता-पिता ने बयां की खुशी

  • आईपीएल में मुंबई इंडियंस का पहला मैच विग्नेश पुथुर के लिए यादगार बन गया। उन्होंने अपने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। अब विग्नेश के माता-पिता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
हम हर गेंद देख रहे थे, खूब आ रहे हैं फोन; विग्नेश के माता-पिता ने बयां की खुशी

आईपीएल में मुंबई इंडियंस का पहला मैच विग्नेश पुथुर के लिए यादगार बन गया। उन्होंने अपने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। अब विग्नेश के माता-पिता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। गौरतलब है कि विग्नेश पुथुर ने आईपीएल के डेब्यू मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट झटक कर प्रभावित किया। मुंबई की टीम रविवार को खेले गये इस मैच को चार विकेट से हार गई, लेकिन केरल के 24 साल के वामहस्त स्पिनर ने अपनी काबिलियत से करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी को भी प्रभावित किया। पुथुर को मैच के बाद धोनी से मिली तारीफ और शाबाशी लंबे समय तक याद रहेगी।

रात में किया फोन
पुथुर के पिता सुनील कुमार पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं। उन्होंने कहाकि हमने कभी नहीं सोचा था कि वह पहले मैच में ही खेलेगा। हम बहुत खुश हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि उसे आईपीएल कांट्रैक्ट मिलेगा। अब बहुत से लोग हमें बधाई देने के लिए कॉल कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। पुथुर की मां बिंदु भी बेटे की सफलता से खुश हैं। बिंदु ने कहाकि उसने कल शाम को फोन करके कहा था कि आज रात मुझे खेलने का मौका मिल सकता है। हम कल रात हर गेंद को देख रहे थे और उसने अच्छा प्रदर्शन किया। उसने मैच के बाद रात में लगभग साढ़े 12 बजे फोन किया था।

ये भी पढ़ें:विग्नेश को MI ने कैसे तराशा, कहानी है दिलचस्प, रोहित का भी ले चुके इम्तिहान
ये भी पढ़ें:VIDEO: विग्नेश पुथुर ने छुए नीता अंबानी के पैर, बोले- कभी नहीं सोचा कि ऐसा होगा

मुंबई से पहले से है कनेक्शन
पुथुर के बचपन के कोच विजयन ने मुंबई के प्रसिद्ध कोच वासु परांजपे के साथ काम किया है। उन्होंने कहाकि उसके सामने बहुत समय है। उम्मीद है कि वह और भी बहुत सी ऊंचाइयां हासिल करेगा। वह बहुत अनुशासित है और उसने बाएं हाथ की कलाई की स्पिन जैसी कठिन कला पर कड़ी मेहनत की है। बाएं हाथ के स्पिनर में मुंबई इंडियंस की दिलचस्पी के बारे में पूछे जाने पर बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने कहाकि मुंबई की टीम में हमेशा खिलाड़ी की विशेष प्रतिभा को परखा जाता है। जब हमने उसे अपने एक ट्रायल में देखा तो हमने उसमें संभावना देखी। हम यह नहीं देखते है कि खिलाड़ी ने कितना या किस स्तर पर क्रिकेट खेला है।

ये भी पढ़ें:काव्या मारन की मुस्कान से एमएस धोनी के अंदाज तक, डबल हेडर के टॉप मोमेंट्स

कोच बोले चेन्नई के खिलाफ पहला मैच आसान नहीं
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने मैच के बाद कहाकि चेन्नई के खिलाफ पहला ही मैच खेलना आसान नहीं होता। यह एक बड़ा मैच होता है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने जज्बा दिखाया उसके लिए उसे सलाम करना चाहूंगा। पुथुर ने मैच के बाद टीम के अपने सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सितारों से सजे ड्रेसिंग रूम में मुस्कुराते हुए कहाकि मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इन सभी खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें