ड्रॉ की भीख मांग रहा घमंडी रोतलू...बेन स्टोक्स की 'मक्कारी' पर बॉलीवुड से भी उठी आवाज
संक्षेप: बॉलीवुड के गीतकार और निर्देशक वरुण ग्रोवर ने हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया दी है। वरुण ने इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को घमंडी रोतलू करा दिया। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा।
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एक समय भारत पर पारी से हार का खतरा मंडर रहा था लेकिन इंग्लैंड की उम्मीदें धरी रह गईं। रविवार को मैच के पांचवें और आखिरी दिन उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का ड्रॉ का ऑफर ठुकार दिया गया। स्टोक्स खेल के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से हाथ मिलाकर ड्रॉ पर सहमति जताने के मूड में थे मगर दोनों ने इनकार कर दिया। जडेजा और सुंदर उस वक्त शतक के करीब थे। ऐसे में स्टोक्स का ड्रॉ के लिए उतावलापन देखकर सभी हैरान रह गए। उनकी काफी आलोचना हो रही है। स्टोक्स के खिलाफ बॉलीवुड के गीतकार और निर्देशक वरुण ग्रोवर ने भी आवाज उठाई है। उन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर को घमंडी रोतलू करार दिया।
वरण ने हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''ये घमंडी रोतलू जो हर बार आउट होने पर ऐसी शकल बनाता है जैसे सामने वाले बॉलर का कोई स्किल नहीं था, इसकी विकेट लेने का, बस इसका अपना ही ध्यान भटक गया और मिडल स्टंप चटक गया। ये आज ड्रॉ की भीख मांग रहा था। और जब वो नहीं मिली तो इसका फ्यूडल दिमाग मक्कारी पर उतर आया और हमारे दो लड़ाकू बल्लेबाजो को अपमानित करने लगा। ड्रॉ का इतना ही चस्का था तो आज सुबह नहीं आते मैदान पर। जब हमारी टीम ने तुम्हारे हाथ से जीत छीनी है तो हम तय करेंगे कितनी देर खेलना है। उन्नीसवीं शताब्दी से आगे बढ़ो अंग्रेजों।'' बता दें कि पहली पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया। जडेजा (नाबाद 107), सुंदर (नाबाद 101) और कप्तान शुभमन गिल (90) ने शतक जमाया। केएल राहुल ने 90 रनों का योगदान दिया।
शून्य पर दो विकेट गिरने के बाद भारत ने जिस तरह का संयम दिखाया, उसने इंग्लैंड के होश उड़ा दिए। कप्तान गिल ने ना सिर्फ भारत की बैटिंग की तारीफ की बल्कि जडेजा और सुंदर को शतक का हकदार बताया। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कहा, ''निश्चित रूप से यह क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों पर निर्भर था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और उस समय दोनों 90 रन के करीब थे ऐसे में हमें लगा कि वे शतक के हकदार थे।'' उन्होंने इस परिणाम का श्रेय बल्लेबाजों को देते हुए कहा, ''हमारी बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर पिछले कुछ दिनों से हम पर काफी दबाव था। लेकिन टीम ने जिस तरह से हमने जवाब दिया, खासकर शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद, वह कभी आसान नहीं था। एक बहुत ही दिलेर प्रयास था।'' इंग्लैंड सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा।






