Vaibhav Suryavanshi revealed his next target wants to score a double century in ODI learned this thing from Shubman Gill वैभव सूर्यवंशी ने बताया अपना अगला टारगेट, ODI में ठोकना चाहते हैं दोहरा शतक; गिल से सीखी ये चीज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vaibhav Suryavanshi revealed his next target wants to score a double century in ODI learned this thing from Shubman Gill

वैभव सूर्यवंशी ने बताया अपना अगला टारगेट, ODI में ठोकना चाहते हैं दोहरा शतक; गिल से सीखी ये चीज

वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले टारगेट को लेकर कहा कि अगले मैच में ट्राई करूंगा कि 200 करूं और पूरे 50 ओवर खेलूं। जितने मैं रन करूंगा टीम को फायदा मिलेगा। अगले मैच में मैं कोशिश करूंगा पूरा मैच खेलूं, यही मेरा फोकस रहेगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 July 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
वैभव सूर्यवंशी ने बताया अपना अगला टारगेट, ODI में ठोकना चाहते हैं दोहरा शतक; गिल से सीखी ये चीज

IPL के बाद इंग्लैंड में तबाही मचा रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले टारगेट का खुलासा कर दिया है। वह भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना चाहते हैं। वैभव के मन में दोहरा शतक बनाने का खयाल तब आया जब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में वह 143 के स्कोर पर आउट हो गए। वैभव ने बताया कि उनके पास और अधिक रन जोड़ने का मौका था, मगर एक खराब शॉट की वजह से वह आउट हो गए। वैभव ने इस दौरान यूथ वनडे में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, वहीं वह यूथ वनडे में सबसे कम उम्र में भी शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने।

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

बीसीसीआई ने वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है जिसमें 14 साल का यह खिलाड़ी अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बात कर रहा है, साथ ही उसने अपने दोहरे शतक के अगले टारगेट के बारे में भी बताया है।

वैभव सूर्यवंशी ने कहा, “मुझे पता नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है, हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे बताया।”

शुभमन गिल से वैभव सूर्यवंशी को काफी इंस्पिरेशन मिली है। गिल ने जब एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक ठोका तो वैभव वहां मौजूद थे।

भारतीय टेस्ट कप्तान को लेकर वैभव सूर्यवंशी ने कहा, “काफी इंस्पिरेशन मिला उनसे, मैने गेम देखा, 100 और 200 बनाने के बाद उन्होंने गेम छोड़ा नहीं और टीम को आगे ले गए।”

ये भी पढ़ें:टेस्ट में चेज हुए सबसे बड़े टॉप-5 टारगेट, ENG को बनाना होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

143 रनों पर आउट होने को लेकर वह बोले, “मैं और लंबा कर सकता था क्योंकि काफी टाइम था मेरे पास, 20 ओवर बचे थे। एक शॉट था जो मैं 100 प्रतिशत नहीं दे पाया जिसकी वजह से मैं आउट हो गया।”

वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले टारगेट को लेकर कहा, “अगले मैच में ट्राई करूंगा कि 200 करूं और पूरे 50 ओवर खेलूं। जितने मैं रन करूंगा टीम को फायदा मिलेगा। अगले मैच में मैं कोशिश करूंगा पूरा मैच खेलूं, यही मेरा फोकस रहेगा।”

इस धमाकेदार पारी के साथ वैभव यूथ वनडे में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं, उन्होंने सरफराज खान का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सरफराज ने 2013 में साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 15 साल और 338 दिन की उम्र में शतक लगाया था। वैभव की यह उपलब्धि उन्हें यूथ वनडे में दुनिया भर में सबसे कम उम्र का शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बनाती है, उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंतो को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2013 में 14 साल और 241 दिन की उम्र में शतक बनाया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |