Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़USA Cricket has filed for bankruptcy first time an ICC member body declaring ahead of hearing vs ACE
यूएसए क्रिकेट ने दिवालियापन के लिए किया आवेदन, क्रिकेट जगत में पहली बार हुआ ऐसा; सुनवाई रुकी

यूएसए क्रिकेट ने दिवालियापन के लिए किया आवेदन, क्रिकेट जगत में पहली बार हुआ ऐसा; सुनवाई रुकी

संक्षेप: यूएसए क्रिकेट ने बुधवार को दिवालियापन के लिए आवेदन किया है। विश्व स्तर पर आईसीसी सदस्य संस्था द्वारा दिवालियापन घोषित करने का यह पहला उदाहरण है।

Wed, 1 Oct 2025 10:45 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पिछले महीने यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। यूएसए क्रिकेट ने बुधवार को चैप्टर 11 दिवालियापन के लिए आवेदन किया है। यूएसए ने अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज के साथ अपने विवाद को लेकर सुनवाई शुरू होने से पहले ये कदम उठाया है। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट पर आईसीसी सदस्य के रूप में अपने दायित्वों के बार-बार और निरंतर उल्लंघन का आरोप लगाया। यूएसए क्रिकेट द्वारा दायर चैप्टर 11, विश्व स्तर पर आईसीसी सदस्य संस्था द्वारा दिवालियापन घोषित करने का पहला उदाहरण है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज द्वारा USAC के विरुद्ध लाए गए मामले में यूएसए क्रिकेट के वकील ने सुनवाई शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही कोर्ट को दिवालियापन की सूचना दे दी, जिससे सुनवाई रुक गई। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज के एक प्रतिनिधि ने कहा, ''यूएसए क्रिकेट शुरुआती सुनवाई शुरू होने तक भी बर्दाश्त नहीं कर सका। पता था कि कि इसका नतीजा पहले से तय है। यूएसएसी को क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों के सर्वोत्तम हितों की जरा भी परवाह नहीं है, और यह केवल राजनीति और उसके निदेशकों के निजी एजेंडे से प्रेरित है।"

ये भी पढ़ें:कुलदीप का फिर कटेगा पत्ता? एशिया कप में 17 विकेट लेने के बाद भी करना होगा इंतजार

इस घटनाक्रम से उन खिलाड़ियों की चिंताएं और बढ़ सकती हैं जो हाल ही में यूएसएसी द्वारा अपने वाणिज्यिक साझेदार और मेजर लीग व माइनर लीग क्रिकेट के मालिक अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइज (एसीई ) के साथ अनुबंध समाप्त करने के कदम से प्रभावित हुए हैं। पिछले हफ्ते एसीईने इस समाप्ति को कानूनी रूप से चुनौती देने का विकल्प चुना।

न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन, जो अमेरिका चले गए और 2022 से वहां खेलने के पात्र हो गए और अब यूएसए क्रिकेटर्स एसोसिएशन के संचालन निदेशक हैं। उन्होंने कहा कि कि यूएसएसी और एसीई के बीच मतभेदों ने खिलाड़ियों को "अनिश्चितता" और "अपने भविष्य के प्रति अनिश्चितता" में डाल दिया है।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |