अंडर-19 वर्ल्ड कप शेड्यूल 2024

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच 13 से 17 जनवरी के बीच खेले गए। हर टीम को दो-दो वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका मिला। इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ अपने वॉर्म-अप मैच खेले। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच आयरलैंड और अमेरिका के बीच 19 जनवरी को शेड्यूल हुआ। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं। कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें चार-चार टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए में अमेरिका, बांग्लादेश, इंडिया, आयरलैंड, ग्रुप-बी में स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ग्रुप सी में जिम्बाब्वे, नामीबिया, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ग्रुप डी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल हैं। इंडिया अंडर-19 टीम अपने ग्रुप में बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका से भिड़ेगी। इसके बाद सुपर-6 मुकाबले होंगे। जिसमें चारों ग्रुप से टॉप-3 टीमें पहुंचेंगी।और पढ़ें
अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में सुपर-6 के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच होंगे और फिर जाकर सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। 11 फरवरी 2024 को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क मैदान पर खेला जाना है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 6 फरवरी को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को खेला जाना है। हर टीम ने 15-15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया है। 10 जनवरी 2024 को आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए मैच ऑफिशियल की घोषणा कर दी थी।और पढ़ें