अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप प्वॉइंट्स टेबलः क्रिकेट के बाकी मल्टी नेशन टूर्नामेंट की तरह आईसीसी वर्ल्ड कप में भी प्वॉइंट्स टेबल होती है और टीमों को प्वॉइंट्स देने के कुछ नियम होते हैं। किसी भी मैच में अपने प्रदर्शन के आधार पर कोई भी टीम प्वॉइंट्स हासिल करती है। क्रिकेट में प्वॉइंट्स सिस्टम काफी कॉमन है। जीतने वाली टीम को दो प्वॉइंट्स मिलते हैं, वहीं हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलता है। वहीं अगर मैच रद्द हो जाता है, तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिल जाता है। लेकिन प्वॉइंट्स के अलावा एक और चीज है, जिसका प्वॉइंट्स टेबल में बहुत अहम रोल होता है और वह है नेट रनरेट। हर टीम के मैच में प्रदर्शन के आधार पर नेट रनरेट बनता या बिगड़ता है। अगर टॉप-4 टीमों को प्लेऑफ में पहुंचना है और प्वॉइंट्स चार से ज्यादा टीमों के एक-जैसे हैं, तो ऐसे में फैसला नेट रनरेट के आधार पर ही होता है। उदाहरण के तौर पर अगर एक से ज्यादा कितनी भी टीमों के प्वॉइंट्स एक जैसे हों, तो तरजीह ज्यादा नेट रनरेट वाली टीम को मिलेगी। बेहतर नेट रनरेट रखना किसी भी टीम के लिए टूर्नामेंट के आखिरी मौकों पर बहुत ज्यादा अहम हो जाता है। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाता है, वैसे-वैसे टीमों को प्वॉइंट्स के आधार पर टेबल में रैंकिंग मिलती है। प्वॉइंट्स बराबर होने पर नेट रनरेट के हिसाब से बेहतर टीम को तरजीह मिलती है। प्वॉइंट्स टेबल में जो भी टॉप-4 टीमें होती हैं, वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करती हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में भी टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगी। जबकि बाकी छह टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।और पढ़ें
अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2025 - Group A
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate
अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2025 - Group B
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate
अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2025 - Group C
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate
अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2025 - Group D
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate
अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2025 - Super Six GROUP 1
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate
अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2025 - Super Six GROUP 2
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate
इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें उतर रही हैं। आठ टीमों को आईसीसी रैंकिंग के आधार पर जगह मिली, वहीं श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम क्वॉलिफायर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद वर्ल्ड कप का टिकट कटा पाई हैं। इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप में हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है और इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। टीमों को ग्रुप में नहीं बांटा गया है। हर टीम को नौ-नौ मैच खेलने हैं और इस तरह से कुल 45 लीग मैच खेले जाएंगे। कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा 18 प्वॉइंट्स हासिल कर सकती है। पहला सेमीफाइनल प्वॉइंट्स टेबल की पहली और चौथे नंबर की टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल प्वॉइंट्स टेबल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच खेला जाएगा।और पढ़ें
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 कवरेज