अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 1988 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप ऐसा मंच है, जो युवा क्रिकेटरों को इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलने वाली तमाम चुनौतियों के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाता है। पहले इसका नाम यूथ क्रिकेट वर्ल्ड कप था, बाद में इसे आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप नाम दिया गया। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम भारत की है, जिसने अभी तक कुल पांच खिताब जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार, पाकिस्तान ने दो बार, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार यह खिताब अपने नाम किया है, जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका कभी भी अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब को नहीं जीत पाए हैं। यह 15वां आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 19 जनवरी से 11 फरवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप चार सालों में एक बार खेला जाता है, लेकिन आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप हर दो साल में एक बार होता है। पिछला आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ था, जिसे भारत ने अपने नाम किया था। यश धुल की कप्तानी में भारत ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम किया था।और पढ़ें
आईसीसी U-19 वर्ल्ड कप 2024 राउंड रॉबिन नॉक-आउट फॉर्मेट में खेला जाना है। पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। तब आठ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इसके बाद 1998 में साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। तब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को खिताबी मुकाबले में हराया था। तब कुल 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। 2000 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया और भारत ने तब श्रीलंका को खिताबी मुकाबले में हराकर पहली बार ट्रॉफी उठाई थी। 2002 में न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी दूसरी बार अपने नाम की। 2004 में बांग्लादेश में, 2006 में श्रीलंका में, 2008 में मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला गया था। 2010 में यह टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में हुआ, 2012 में ऑस्ट्रेलिया में, 2014 में यूएई, 2016 में बांग्लादेश में, 2018 में न्यूजीलैंड में, 2020 में साउथ अफ्रीका में, 2022 में वेस्टइंडीज में हुआ था। यह तीसरा मौका है, जब आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। भारत ने अभी तक एक बार भी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं की है।और पढ़ें
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 कवरेज