Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Top 5 Longest unbeaten streak against an opposition Team India At 4th vs West Indies Shubman Gill
किस टीम के नाम सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक का वर्ल्ड रिकॉर्ड? वेस्टइंडीज से 23 सालों से नहीं हारा भारत

किस टीम के नाम सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक का वर्ल्ड रिकॉर्ड? वेस्टइंडीज से 23 सालों से नहीं हारा भारत

संक्षेप: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया पिछले 23 सालों से वेस्टइंडीज से कोई मैच नहीं हारी है। भारत मई 2002 में वेस्टइंडीज से आखिरी टेस्ट मैच हारा था।

Thu, 2 Oct 2025 12:31 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारत बनाम वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखने पर होगी। बता दें, भारत पिछले 23 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेल चुका है और इस दौरान उन्हें एक भी बार हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टीम इंडिया को मई 2002 में आखिरी बार वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बात किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे लंबी अपराजित स्ट्रीक की करें तो भारत लिस्ट में चौथा पायदान पर है। जी हां, टीम इंडिया के ऊपर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमें हैं 20वीं सदी में अपना दबदबा बनाया था।

भारत-वेस्टइंडीज लाइव स्कोर यहां देखें

इंग्लैंड के नाम किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे लंबी अपराजित स्ट्रीक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 1930 से 1975 के बीच उन्होंने लगातार न्यूजीलैंड को 47 मुकाबलों में धूल चटाई थी। उनके अलावा आज तक कोई टीम लगातार इतने मैचों में किसी टीम से नहीं हारी है।

वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 1961 से 1982 के बीच लगातार 30 मैचों में हार का सामना नहीं किया था।

वेस्टइंडीज की टीम लिस्ट में तीसरे पायदान पर है, उन्होंने इंग्लैंड पर 1976 से 1988 के बीच दबदबा बनाए रखा और लगातार 29 मैचों में एक भी नहीं हाराय।

ये भी पढ़ें:शुभमन के साथ हो रहा अशुभ ही अशुभ, इस मामले में हैं शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड के करीब

भारत की टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, हालांकि टीम इंडिया के नाम खास रिकॉर्ड है। 21वीं सदी में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक का रिकॉर्ड है। भारत के अलावा कोई टीम किसी अन्य टीम पर इतना दबदबा नहीं बना पाई।

किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक-

47 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (1930-75)

30 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (1961-82)

29 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1976-88)

25 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-23)*

24 ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (1911-52)

24 वेस्टइंडीज बनाम भारत (1948-71)

बात भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट की करें तो, वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज को 2 झटके दे चुके हैं। भारत इस मैच में दो तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और एक ऑलराउंडर के साथ उतरा है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): तेजनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |