Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tim Seifert ruled out of West Indies T20I Series big blow for New Zealand Mitch Hay called in
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर चोटों का संकट, अब तक 6 खिलाड़ी हो चुके हैं टीम से बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर चोटों का संकट, अब तक 6 खिलाड़ी हो चुके हैं टीम से बाहर

संक्षेप: विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट उंगली में फ्रैक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम को कुछ ही समय में छठा झटका लगा है। पांच खिलाड़ी पहले से बाहर हैं।

Tue, 4 Nov 2025 07:54 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के 5 बड़े खिलाड़ी पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं और अब एक और खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट उंगली में फ्रैक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। सोमवार को वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के खिलाफ फोर्ड ट्रॉफी मैच में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से बल्लेबाजी करते समय टिम साइफर्ट की उंगली में गेंद लगी थी। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे और बाद में एक्स-रे से पता चला कि उनकी दाहिनी तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर है। उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान बोर्ड ने कर दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कैंटरबरी के विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हे को टिम साइफर्ट की जगह टीम में शामिल किया गया है। वे सोमवार की रात को ही टीम के साथ जुड़ गए थे। ब्लैककैप्स के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि एक और महत्वपूर्ण सीरीज की पूर्व संध्या पर टिम साइफर्ट को खोना निराशाजनक है। वाल्टर ने कहा, “हम सभी टिम के लिए दुखी हैं। शीर्ष क्रम में अपनी ताकत और विकेटकीपर के रूप में अपनी भूमिका को देखते हुए, वह इस टी20 टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, इसलिए अगले पांच मैचों में उसकी कमी खलेगी। हम आशा कर रहे हैं कि टिम शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे और वह यथाशीघ्र मैदान पर वापस आ जाएंगे।”

पिछले साल नवंबर में दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से मिच हे ने न्यूजीलैंड के लिए 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक (6) शिकार करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। वाल्टर ने कहा कि मिच हे, साइफर्ट के लिए एक तैयार और सक्षम विकल्प हैं। उन्होंने कहा, “मिच ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले मौकों पर दिखाया है कि वह एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इस स्तर पर योगदान देने में पूरी तरह सक्षम हैं।" टिम साइफर्ट से पहले फिन एलेन(पैर में चोट), लॉकी फर्ग्युसन (हैमस्ट्रिंग इंजरी), एडम मिल्ने (एंकल इंजरी), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन इंजरी) और बेन सीयर्स (हैमस्ट्रिंग इंजरी) चोटों के चलते बाहर हैं। ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |