तिलक वर्मा ने T20I क्रिकेट में बना दिया अद्भुत रिकॉर्ड, विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे
- तिलक वर्मा ने T20I क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया है। विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान को भी तिलक वर्मा ने पीछे छोड़ दिया है। वे 500 से ज्यादा रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चुके हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शनिवार 25 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली। परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इसी दौरान उन्होंने एक अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा ने अपने ही देश के बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। तिलक वर्मा 500 से ज्यादा रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा का औसत 500 से ज्यादा रनों के बाद सिर्फ तिलक वर्मा का ही है। तिलक वर्मा के बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा का औसत रखते हैं। हालांकि, वे अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब तिलक वर्मा उनसे आगे निकल गए हैं। तिलक वर्मा का औसत 500 से ज्यादा रनों के बाद टी20आई क्रिकेट में 58.91 का है, जबकि विराट कोहली का 48.69 का है। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 47.41 का है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में कमाल कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2 या इससे ज्यादा शतक जड़े हैं। उन्हीं में तिलक वर्मा भी शामिल हैं। इसके अलावा वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में भी शुमार हैं, जो लगातार दो शतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ चुके हैं। इसके अलावा 4 पारियों में वे आउट नहीं हुए हैं। ये अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है और वे 300 से ज्यादा रन भी बिना आउट हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चुके हैं।
T20I क्रिकेट में 50 से ज्यादा का औसत (500+ रन)
58.91 - तिलक वर्मा
48.69 - विराट कोहली
47.41 - मोहम्मद रिजवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।