ऑस्ट्रेलिया ने T20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, लेकिन स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ने तूफानी बैटिंग से बना रिकॉर्ड
- ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की T20 सीरीज में स्कॉटलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया। हालांकि, इस सीरीज में स्कॉटलैंड के एक बल्लेबाज ने तूफानी बैटिंग से एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आयोजन हुआ। इस सीरीज में 3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने जीत की और मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया। हालांकि, स्कॉटलैंड के एक बल्लेबाज ने सभी का दिल जीता और एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने तूफानी बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड बनाया। वे इस सीरीज में दो अर्धशतक लगाने में सफल रहे, जबकि इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में भी ब्रैंडन मैकमुलेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह वे चार मैचों में तीन अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ चुके हैं।
ब्रैंडन मैकमुलेन दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार में मैचों में तीन या इससे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं। विराट कोहली ने ही साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 पारियों में चार अर्धशतक जड़े हैं, जबकि ब्रैंडन मैकमुलेन ने 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़कर बड़ा कारनामा किया है। वे पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी टीम को टेस्ट स्टेटस प्राप्त नहीं हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, स्कॉटलैंड को जीत एक मैच में भी नहीं मिली।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग फेज के मैच में 34 गेंदों में 60 रन बनाए थे, जबकि इस सीरीज के पहले मैच में वे 15 गेंदों में 19 रन बना सके। हालांकि, अगले दोनों मैचों में मैकमुलेन ने क्रमशः 59 और 56 रनों की पारी खेली और कारनामा किया। इतना ही नहीं, एक कैलेंडर ईयर में मैकमुलेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेंस टी20 इंटरनेशनल मैचों में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक अच्छे लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 13 छक्के वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में जड़ने में सफल हुए हैं, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।