Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India stands as the ONLY team unbeaten against Afghanistan in International Cricket after South Africa got defeated

अफगानिस्तान ने SA को हराया तो टीम इंडिया के नाम जुड़ा ये कैसा अनोखा रिकॉर्ड?

  • अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका पर इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की। उन्होंने द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पहले मैच में अफ्रीकी टीम को 6 विकेट से हराया। इसी के साथ भारत के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 12:45 AM
share Share

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार, 18 सितंबर की रात उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 6 विकेट से धूल चटाई। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की किसी भी फॉर्मेट में साउत अफ्रीका पर पहली जीत है। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ भारत के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है। आईसीसी के 12 फुल मेंबर नेशन्स में अब भारत ही एकमात्र ऐसी टीम बची है जो अफगानिस्तान से नहीं हारी है, इसके अलावा अफगानिस्तान किसी ना किसी फॉर्मेट में अन्य 10 टीमों को धूल चटा चुका है। आईसीसी के 12 फुल मेंबर नेशन्स में अफगानिस्तान, भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका, आयरलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं।

ये भी पढ़े:IND vs BAN पहला टेस्ट आज से शुरू, जानें कब और कैसे देखें लाइव

भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 4 वनडे और 9 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दो बार अफगानिस्तान की टीम भारत को मात देने के करीब पहुंची मगर इसमें कामयाब नहीं हो पाई।

2018 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ वनडे मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। वहीं 2024 की शुरुआत में इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 मुकाबला टाई हुआ था और दो सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी।

अफगानिस्तान की साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर पहली और एकमात्र जीत पिछले 12 महीनों में ही आई है। शाहिदी की अगुआई वाली टीम ने पिछले साल दिल्ली में 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया था, उसके बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़े:अफगानिस्तान ने तोड़ा तिलिस्म, साउथ अफ्रीका को पहली बार व्हाइट बॉल मैच में हराया

जिम्बाब्वे, आयरलैंड और बांग्लादेश ही ऐसी तीन टीमें हैं जिन्हें अफगानिस्तान ने तीनों फॉर्मेट में हराया है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान को 3 बार T20I में तो एक बार वनडे में धूल चटाई है।

इसके अलावा अफगानिस्तान ने वनडे और T20I दोनों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज को हाराया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें