Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India secret anthem Revealed after 4 years video will give you goosebumps jemimah rodrigues Smriti Mandhana
क्या है टीम इंडिया का सिक्रेट एंथम? 4 साल बाद हुआ खुलासा; रौंगटे खड़े कर देगा VIDEO

क्या है टीम इंडिया का सिक्रेट एंथम? 4 साल बाद हुआ खुलासा; रौंगटे खड़े कर देगा VIDEO

संक्षेप: जेमीमा वीडियो में कहती नजर आ रही है कि हमने लगभग चार साल पहले तय किया था कि हम अपना टीम सॉन्ग तभी पेश करेंगे जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे। और आज की रात ही रात है।

Mon, 3 Nov 2025 01:12 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम का सिक्रेट एंथम दुनिया के सामने आया है। 4 साल से ये एंथम भारतीय टीम में गाया जा रहा था, मगर टीम ने फैसला किया था कि इसको दुनिया के सामने तब पेश करेंगे जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे। 2 नवंबर की रात जब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से धूल चटाकर खिताब उठाया तो टीम इंडिया ने अपना ये सीक्रेट एंथम रिलीज किया। बीसीसीआई ने इस शानदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो को देख आपके रौंगटे भी खड़े हो जाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:हम बराबरी पर थे…SA कैप्टन ने बताया भारत के खिलाफ फाइनल में कहां पलटी बाजी

जेमीमा वीडियो में कहती नजर आ रही है, “हमने लगभग चार साल पहले तय किया था कि हम अपना टीम सॉन्ग तभी पेश करेंगे जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे। और आज की रात ही रात है।"

टीम इंडिया के एनथम सॉन्ग

टीम इंडिया, टीम इंडिया! करदे सबकी हवा टाइट, टीम इंडिया हेयर टू फाइट. कोई ना लेगा हमको लाइट...ऑवर फ्यूचर इज ब्रइट।

साथ में चलेंगे, साथ में उठेंगे, हम हैं टीम इंडिया, हम साथ में जीतेंगे.. ना लेगा कोई पंगा, कर देंगे हम दंगा। रहेगा सबसे ऊपर, हमारा तिरंगा।

हम हैं टीम इंडिया!! हम हैं टीम इंडिया!! हम हैं टीम इंडिया!!'

ये भी पढ़ें:BCCI ने दी मोहसिन नकवी को डेडलाइन, अगर एशिया कप ट्रॉफी नहीं सौंपी तो…

भारत का वर्ल्ड कप 2025 में सफर थोड़ा चिंताजनक रहा था। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने जोरदार आगाज तो किया, मगर इसके बाद साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा।

यह पहली बार है जब महिला वनडे विश्व कप किसी ऐसी टीम ने जीता है जिसने टूर्नामेंट में तीन मैच गंवाए हों। पुरुषों के टूर्नामेंट में ऐसा दो बार हुआ है: 1992 में पाकिस्तान और 2019 में इंग्लैंड के साथ।

सेमीफाइनल में भारत पॉइंट्स टेबल में चौथा नंबर पर रहकर पहुंचा। यहां उनका मुकाबला 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने वुमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, उसी मैच में टीम इंडिया के चैंपियन बनने की झलक दिख गई थी।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |