Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India problems increased 4 players got injured before IND vs ENG Manchester Test Shubman Gill Gautam Gambhir XI
टीम इंडिया को किसकी नजर लगी! 4 खिलाड़ी हुए चोटिल; प्लेइंग XI को लेकर बढ़ी शुभमन गिल-गौतम गंभीर की टेंशन

टीम इंडिया को किसकी नजर लगी! 4 खिलाड़ी हुए चोटिल; प्लेइंग XI को लेकर बढ़ी शुभमन गिल-गौतम गंभीर की टेंशन

संक्षेप: ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए, वहीं आकाशदीप कमर के दर्द से परेशान है। अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में गेंद लग गई थी और उन्हें टांके भी आए हैं। अब हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Mon, 21 July 2025 06:39 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। मुकाबले को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है, मगर टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए, वहीं आकाशदीप कमर के दर्द से परेशान है। अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में गेंद लग गई थी और उन्हें टांके भी आए हैं। अब खबर आ रही है कि हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। रेड्डी को जिम के दौरान चोट लगी। रिपोर्ट्स हैं कि उनके घुटने का लिगामेंट फट गया है, जिस वजह से वह आगामी दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें:BAN ने किया बड़ा उलटफेर, PAK को चटाई धूल; इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा

खिलाड़ियों की बढ़ती चोट ने गौतम गंभीर और शुभमन गिल की प्लेइंग XI को लेकर मुश्किलें बढ़ा दी है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सीरीज के तीन ही मैच खेलने वाले हैं। वह अभी तक दो मुकाबले खेल चुके हैं। उम्मीद थी कि मैनेचेस्टर में उन्हें आराम मिल सकता है और अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं।

मगर अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान फॉलो थ्रू में गेंद पकड़ने के प्रयास में चोट लग गई। वहीं एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे आकाशदीप भी कमर दर्द से परेशान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:IND vs PAK मैच रद्द होने के बाद WCL पॉइंट्स टेबल का हाल; पाकिस्तान नंबर-1

अब नीतीश रेड्डी के चोटिल होने के बाद तो यह तय हो गया है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे। नहीं तो टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी कमजोर हो जाएगा।

आराम तो मोहम्मद सिराज को भी देने की जरूरत है, वह सीरीज के पहले तीन मैचों में खूब पसीना बहा चुके हैं मगर अब उनको भी रेस्ट देना मुश्किल नजर आ रहा है।

नीतीश रेड्डी को तो शार्दुल ठाकुर सीधा-सीधा रिप्लेस कर सकते हैं, मगर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा ये देखने वाली बात होगी। रिपोर्ट्स हैं कि अंशुल कंबोज को कवर के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया गया है, मगर बीसीसीआई ने अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |