हेडिंग्ले की हार का इतना भी क्या खौफ, एजबेस्टन में यूं डिफेंसिव होना समझ से परे
भारतीय टीम ने 600 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भी पारी घोषित नहीं की, जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने हैरानी जताई। पिछले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने पांच विकेट शेष रहते हासिल किया था, इसी डर की वजह से भारत ने पारी घोषित करने में देरी की।
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में काफी डिफेंसिव नजर आ रही है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना सकी थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी और अब भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 400 से ज्यादा बना लिए हैं और 600 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है इसके बावजूद भारतीय टीम पारी घोषित करने से पीछे हट रही है। इससे पहले लीड्स में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था और इसी डर की वजह से भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में हद से ज्यादा डिफेंसिव नजर आ रही है।
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड को ये टारेगट 96 ओवर में हासिल करना था लेकिन इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले ही आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट का खौफ भारतीय टीम पर भी नजर आ रहा है। शुक्रवार को हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने एक सेशन के अंदर ही बिना विकेट गंवाए 171 रन ठोक दिए थे, जिससे इंग्लैंड की टीम वापसी के रास्ते पर आ गई थी। हालांकि सिराज और आकाशदीप ने ऐसा होने नहीं दिया।
भारतीय टीम के पास एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 500 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल करने के बाद पारी घोषित करने का मौका बन गया था लेकिन खुद क्रीज पर मौजूद शुभमन गिल के दिमाग में कुछ और चल रहा था और उन्हें इतना स्कोर भी इंग्लैंड के सामने सेफ नहीं लग रहा था, जिसके कारण उनके आउट होने के बाद भी भारत ने दो ओवर बल्लेबाजी की। भारत ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड को दूसरा मैच जीतने के लिए 108 ओवर्स में 608 रन बनाने हैं। भारत के लिए दूसरी पारी में गिल के शतक के अलावा केएल राहुल (55 रन), उप कप्तान ऋषभ पंत (65 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 69 रन) ने अर्धशतक जड़े।