Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tazmin Brits shares horrific details of her past I wanted to commit suicide many times reveals how she made her comeback
मैं कई बार सुसाइड करना चाहती थी…इस क्रिकेटर ने शेयर किया अतीत का भयावह विवरण; बताया कैसे हुआ कमबैक

मैं कई बार सुसाइड करना चाहती थी…इस क्रिकेटर ने शेयर किया अतीत का भयावह विवरण; बताया कैसे हुआ कमबैक

संक्षेप: तजमीन ब्रिट्स ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उनका कार एक्सीडेंट हुआ था तो उनकी जिंदगी काफी मुश्किल हो गई थी। तंग आकर उन्होंने कई बार सुसाइड का भी सोचा था, मगर परिवार के सपोर्ट के दम पर वह आज फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाई है।

Sat, 11 Oct 2025 06:22 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

साउथ अफ्रीका की ओपनिंग बैटर तजमीन ब्रिट्स ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उनका कार एक्सीडेंट हुआ था तो उनकी जिंदगी काफी मुश्किल हो गई थी। तंग आकर उन्होंने कई बार सुसाइड का भी सोचा था, मगर परिवार के सपोर्ट के दम पर वह आज फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाई है। तजमीन ब्रिट्स फिलहाल आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से धमाल मचा रही है और उनकी नजरें अपनी टीम को पहला वर्ल्ड कप खिताब जिताने पर है। अंजुम चोपड़ा से बात करते हुए, ब्रिट्स ने याद किया कि कार दुर्घटना के बाद ज़िंदगी कितनी मुश्किल हो गई थी, एक ऐसा दौर जब उन्होंने दिशा और उद्देश्य खो दिया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान क्यों हुआ बेइज्जत? टॉप-4 में भारत समेत इनका राज

उन्होंने स्वीकार किया, "यह आसान नहीं था। मैं कई बार आत्महत्या करना चाहती थी; मेरे मन में ये विचार भी आए, और मैंने कोशिश भी की। लेकिन मेरे माता-पिता, खासकर मेरी मां, ने मेरा बहुत साथ दिया। मुझे अपने मन को शांत करने के लिए मदद लेनी पड़ी, लेकिन यह आसान नहीं था। मेरे अंदर कई उतार-चढ़ाव आए, अब भी कभी-कभी आते हैं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।"

एक शाम जब वह एक बार में बैठी थीं, तो उनकी वापसी की कहानी ने एक आश्चर्यजनक मोड़ ले लिया। उन्होंने याद करते हुए कहा, "एक आदमी महिला क्रिकेटरों की तलाश में आया—वह नॉर्थ वेस्ट का कोच था। मेरे दोस्तों ने उसे बताया कि मैं क्रिकेट खेलती थी, और बात-चीत से दूसरी बात जुड़ती गई।"

ये भी पढ़ें:गिल ने रोहित का रिकॉर्ड किया धराशायी, अब ऋषभ पंत का नंबर वन पोजिशन भी खतरे में

उस अचानक हुई मुलाकात ने सब कुछ बदल दिया। ताज़मीन, जिन्होंने क्रिकेट में वापसी से पहले भाला फेंक में वापसी की कोशिश की थी, को जल्द ही एहसास हो गया कि नियति की कुछ और ही योजना थी। उन्होंने कहा, "शायद यह भगवान का मुझे नई दिशा देने का तरीका था।"

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |