Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav broke silence on not shaking hands with Pakistan players few things in life ahead of sportsman spirit
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ चीजें खेल भावना से आगे…

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ चीजें खेल भावना से आगे…

संक्षेप: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जिंदगी में कुछ चीजें खेल भावना से आगे होती है।

Mon, 15 Sep 2025 06:00 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया…पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा कहा। IND vs PAK मैच के दौरान साफ देखने को मिल रहा था कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच तो खेल रहे हैं, मगर वह पाकिस्तान का विरोध भी कर रहे हैं। ना तो टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाया और ना ही मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी हैंडशेक के लिए मैदान पर आए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:PAK पर धमाकेदार जीत के बावजूद भारत को पॉइंट्स टेबल में नुकसान! जानें ताजा हाल

जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्या हाथ मिलाने से इनकार करना खेल भावना के खिलाफ था? तो सूर्यकुमार यादव ने कहा, “जीवन में खेल भावना से आगे भी कुछ चीजें होती हैं। मैंने प्रेजेंटेशन में भी यही कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमलों के सभी पीड़ितों के साथ हैं, उनके परिवारों के साथ हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।”

सूर्यकुमार ने साथ ही कहा, "हमारी सरकार और बीसीसीआई एकमत थे। हम यहां मैच खेलने आए और मुझे लगता है कि हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे। और हमने इसका उचित जवाब दिया।"

सूर्यकुमार यादव के बयान बताते हैं कि टीम इंडिया ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान का पूरा-पूरा विरोध किया।

ये भी पढ़ें:सूर्या की टीम ने पाकिस्तान को नहीं दिया भाव, मैच जीतने के बाद भी नहीं मिलाया हाथ

बात मैच की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारत के सामने 128 रनों का मामूली टारगेट रखने में कामयाब रही। वो तो शुक्र है साहिबजादा फरहान (40) और शाहीन अफरीदी (33) की पारियों का इनके बिना तो टीम 50 रन के आस पास ही सिमट जाती। कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब नचाया और कुल तीन शिकार किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिली।

पाकिस्तान से मिले इस टारगेट को भारत ने 25 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 47 गेंदों की नाबाद पारी खेली, वहीं अभिषेक शर्मा ने धुआंधार तरीके से 31 रन बनाए।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |