Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suresh Raina picks top three T20 batters Abhishek Sharma and Suryakumar Yadav Heinrich Klaasen
टी20 क्रिकेट में कौन हैं 3 विस्फोटक बल्लेबाज? सुरेश रैना ने इन खिलाड़ियों का नाम चुना

टी20 क्रिकेट में कौन हैं 3 विस्फोटक बल्लेबाज? सुरेश रैना ने इन खिलाड़ियों का नाम चुना

संक्षेप: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने टी20 क्रिकेट में मौजूदा समय के शीर्ष तीन बल्लेबाज के नाम बताए हैं। रैना ने हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव को चुना है।

Sun, 31 Aug 2025 03:10 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने टी20 क्रिकेट के मौजूदा तीन विस्फोटक बल्लेबाज चुने हैं, जिसमें उन्होंने भारत के दो और दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज को जगह दी है। रैना ने अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। इसके बाद उन्होंने अभिषेक शर्मा और भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह दी है।

सुरेश रैना ने क्लासेन की दुर्लभ छक्के मारने की क्षमता की प्रशंसा की है, जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है। सुरेश रैना ने शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कहा, ''अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में शतक लगाया था। सूर्यकुमार यादव ने पास भी कई शॉट हैं।''

क्लासेन पिछले कुछ सालों में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन करने के अलावा अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम खिलाड़ी रहे थे। रैना ने अभिषेक शर्मा को भी अपने टॉप-3 बल्लेबाजों की सूची में जगह दी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़ें:कोहली जैसे झटका रूट को भी लगेगा...दिग्गज बल्लेबाज को मिली बड़ी वॉर्निंग

अभिषेक शर्मा ने अपने छोटे से करियर में ही दो शतक लगाए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़े हैं। आईपीएल में भी उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा भारत की टी20 टीम का अभिन्न अंग बने हुए हैं। हालांकि हेनरिक क्लासेन ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |