Super 30 for Jasprit Bumrah in Australia Indian Speedster matches Curtly Ambrose and Bishan Singh Bedi जसप्रीत बुमराह के 'सुपर 30' ने तोड़ा 31 साल का तिलिस्म, इस मामले में बने दुनिया के पहले गेंदबाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Super 30 for Jasprit Bumrah in Australia Indian Speedster matches Curtly Ambrose and Bishan Singh Bedi

जसप्रीत बुमराह के 'सुपर 30' ने तोड़ा 31 साल का तिलिस्म, इस मामले में बने दुनिया के पहले गेंदबाज

  • जसप्रीत बुमराह के 'सुपर 30' ने ऑस्ट्रेलिया का 31 साल का तिलिस्म तोड़ दिया है। इस मामले में दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 30 विकेट ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में निकाले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 10:10 AM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह के 'सुपर 30' ने तोड़ा 31 साल का तिलिस्म, इस मामले में बने दुनिया के पहले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कहर मचा रहे हैं। वे 1992-93 के बाद पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में 30 विकेट अपने नाम किए हैं। इस तरह वह सुपर 30 के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 30 विकेट निकाले हैं। वे पहले एशियाई तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने ये कमाल किया है। वे अब तक इस सीरीज में 3 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं।

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के अंतिम दिन सुबह के शुरुआती ओवर में नाथन लियोन को आउट करने के बाद, भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज में अपना 30वां विकेट दर्ज किया, यह एक ऐसा मुकाम है, जिसे पिछले तीन दशकों से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई भी मेहमान गेंदबाज हासिल नहीं कर पाया था। जसप्रीत बुमराह 1992-93 में कर्टली एम्ब्रोस के कारनामे के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में 30 विकेट लेने वाले पहले विजिटिंग बॉलर बन गए। साथ ही, वह 1967-68 के दौरे पर दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें:आप अंधविश्वास में विश्वास करते हैं? स्टार्क के सवाल पर जायसवाल का बेबाक जवाब

टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है और वे सीरीज में तीसरी बार पांच विकेट एक पारी में लेने में सफल हुए। इस तरह वे स्पिनर बेदी, बीएस चंद्रशेखर और अनिल कुंबले के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐसा करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज और पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। इतना ही नहीं, बीजीटी में बुमराह का औसत ऑस्ट्रेलिया में 12.83 का है, जो किसी सीरीज में 20 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हेडली के बाद दूसरे स्थान पर है। हेडली ने 1985 में 12.15 की औसत से 33 विकेट लिए थे।