Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar warns Rohit Sharma and Virat Kohli On 2027 World Cup Hopes

रोहित-विराट की डूबती उम्मीदों को कैसे मिल सकता है किनारा? सुनील गावस्कर ने बताया पूरा प्लान

संक्षेप: रोहित शर्मा और विराट कोहली की डूबती उम्मीदों को सहारा देने का प्लान सुनील गावस्कर के पास है। उन्होंने बताया है कि इन दो दिग्गज बल्लेबाजों को अगर वर्ल्ड कप 2027 खेलना है तो इनको क्या करना चाहिए। 

Sun, 5 Oct 2025 04:56 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
रोहित-विराट की डूबती उम्मीदों को कैसे मिल सकता है किनारा? सुनील गावस्कर ने बताया पूरा प्लान

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 9 मार्च को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और अब दोनों 19 अक्टूबर को फिर से भारतीय जर्सी में नजर आएंगे। हालांकि, रोहित शर्मा कप्तान नहीं होंगे, क्योंकि शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। विराट और रोहित दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं, लेकिन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के 2027 के वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना बहुत कम है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित-विराट को लेकर जो बयान दिया है, उससे भी लग रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि भारत अगले कुछ वर्षों में कितने एकदिवसीय मैच खेलता है। देखिए, विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करते हुए एक सत्र में सिर्फ सात या आठ एकदिवसीय मैच खेलकर कुछ नहीं होगा।" गावस्कर ने जोर देकर कहा कि कोहली और रोहित को विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर खुद को एक्टिव और फिट रखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:भारत के साथ सरेआम धोखेबाजी, मैच रेफरी ने पाकिस्तान को जिता दिया टॉस; देखें सबूत

उन्होंने आगे कहा, "अपने करियर के अंतिम चरण में पहुंच रहे खिलाड़ियों के लिए ज्यादा अनुभव या अभ्यास का मौका नहीं है। उन्हें भारत में विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी, जब भी उसका शेड्यूल तय हो, बशर्ते वह किसी अंतरराष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट से न टकराए। यह फिट रहने और मैच अभ्यास जारी रखने का एक तरीका है।" कोहली इस समय वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। दोनों के एक दशक से ज्यादा समय तक वनडे टीम में सिलेक्शन की गारंटी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। विराट की उम्र 37 होने जा रही है और रोहित 38 के हो चुके हैं।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब साढ़े 7 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |