Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar wants Jasprit Bumrah to be rested vs Pakistan so he can available for India vs Sri Lanka Asia Cup final
बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ रेस्ट दो ताकि…गावस्कर ने एशिया कप फाइनल को लेकर कर दी भविष्यवाणी

बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ रेस्ट दो ताकि…गावस्कर ने एशिया कप फाइनल को लेकर कर दी भविष्यवाणी

संक्षेप: सुनील गावस्कर ने कहा कि बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भी रेस्ट दिया जाए। पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को देखकर लगता है कि टीम इंडिया बुमराह के बिना भी उन्हें मैच हरा सकती है।

Fri, 19 Sep 2025 01:04 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ओमान एशिया कप 2025 का 12वां मैच आज अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए सुनील गावस्कर चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाए। इसके अलावा सुनील गावस्कर ने कहा कि बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भी रेस्ट दिया जाए। बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को देखकर लगता है कि टीम इंडिया बुमराह के बिना भी उन्हें मैच हरा सकती है। गावस्कर ने इसके अलावा एशिया कप फाइनल को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

ये भी पढ़ें:IND vs OMAN मैच में आज होगी रनों की बरसात या चलेगा गेंदबाजों का जादू? जानें

इंडिया टुडे के अनुसार सुनील गावस्कर ने एशिया कप के ब्रॉडकास्टर्स से भारतीय प्लेइंग XI को लेकर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि भारत पहले बल्लेबाजी करने पर विचार करेगा और वही सलामी जोड़ी बनाए रखेगा। हो सकता है कि तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी क्रम में नीचे आ जाएं, जिससे तिलक वर्मा को कुछ देर क्रीज पर खेलने का मौका मिले और संजू सैमसन को भी थोड़ा मौका मिले।”

उन्होंने आगे कहा, "इससे बल्लेबाजों को न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए, बल्कि श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आगामी सुपर-4 मैचों के लिए भी अभ्यास का मौका मिलेगा। यह गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों को तैयार करने के बारे में है।"

ये भी पढ़ें:Asia Cup सुपर-4 में कैसा है भारत का शेड्यूल? PAK के अलावा SL-BAN से होगी भिड़ंत

गावस्कर एशिया कप फाइनल की भविष्यवाणी करते हुआ कहा, "मेरा मानना ​​है कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना चाहिए, शायद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भी, ताकि वह रविवार, 28 तारीख को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले बड़े मैच के लिए उपलब्ध रहें। भारत को इसी पर ध्यान देना चाहिए। बेशक, एक बेंच खिलाड़ी को भी शामिल करना होगा, लेकिन बुमराह को कल के मैच में आराम देने के लिए उन्हें बाहर रखा जाना चाहिए।"

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |