फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमुंबई इंडियंस के लिए IPL 2021 में गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पांड्या? जानिए जहीर खान का जवाब

मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2021 में गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पांड्या? जानिए जहीर खान का जवाब

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 के पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए थे। मैच के बाद क्रिस लिन ने बताया था कि हार्दिक के...

मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2021 में गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पांड्या? जानिए जहीर खान का जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 12 Apr 2021 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 के पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए थे। मैच के बाद क्रिस लिन ने बताया था कि हार्दिक के कंधे में कुछ समस्या होने के चलते उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में मुंबई की टीम को आरसीबी के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी बीच, मुंबई टीम के क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर जहीर खान ने कहा कि हार्दिक पांड्या के कंधे में थोड़ी बहुत दिक्कत है, लेकिन वह जल्द ही मुंबई के लिए गेंदबाजी करते दिखाई देंगे।

IPL 2021 SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद की हार के लिए सहवाग ने मनीष पांडे को ठहराया जिम्मेदार

जहीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा, 'उनके कंधे में थोड़ी बहुत दिक्कत है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह तकलीफदेह है और आप आपको जल्द ही गेंदबाजी करते देखेंगे। उनको कितना समय लगेगा इस बात की जानकारी आपको फिजियो दे पाएंगे, लेकिन हम पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं कि हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। हार्दिक एक पूरा पैकेज हैं और इस बात को हर कोई जानता है। पिछले मैच में वर्कलोड जैसी समस्या थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टी-20 सीरीज में गेंदबाजी की थी और आखिरी वनडे में भी उन्होंने 9 ओवर फेंके थे और इसी वजह से हमको फिजियो के साथ सलाह करके इसी एप्रोच को अपनाना पड़ा।'

हैदराबाद के हेड कोच ने बताया क्यों केन नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन आरसीबी के खिलाफ बल्ले से कुछ खास नहीं रहा था और वह महज 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद 159 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (39) और आखिरी के ओवरों में एबी डिविलियर्स की 27 गेंदों में खेली गई 48 रनों की तूफानी पारी के चलते मैच को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया था। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने मुंबई के पांच बल्लेबाजों को चलता किया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें