फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी में आजमाए युजवेंद्र चहल ने हाथ, राशिद खान और डेल स्टेन ने किया ट्रोल

गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी में आजमाए युजवेंद्र चहल ने हाथ, राशिद खान और डेल स्टेन ने किया ट्रोल

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और 27 नवंबर से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया इस समय सिडनी में मौजूद है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है। आईपीएल 2020 में रॉयल...

गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी में आजमाए युजवेंद्र चहल ने हाथ, राशिद खान और डेल स्टेन ने किया ट्रोल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 20 Nov 2020 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और 27 नवंबर से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया इस समय सिडनी में मौजूद है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है। आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल इस दौरे पर टी20 और वनडे टीम का हिस्सा हैं और वो भी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। चहल वैसै तो अपनी घूमती गेंदों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सिडनी में वो बल्लेबाजी में अपने हाथ आजमाते नजर आए, जिसके बाद कई क्रिकेटरों ने जमकर मजे लिए। 

 

pic credit   yuzvendra chahal instagram

चहल ने अपनी बल्लेबाजी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'इस बार स्कोर्स ऐड करूंगा इन इन' चहल के इस पोस्ट पर उनके साथ आईपीएल 2020 में ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले डेल स्टेन ने मजे लेते हुए लिखा, 'सामना कर रहे हूं तेज ऑफ स्पिन का' सिर्फ स्टेन ही नहीं अफगानिस्तान के मशहूर गेंदबाज राशिद खान ने भी चहल की टांग खींची और लिखा, 'बेहतरीन युजी, लेकिन हम दोनों गेंदबाज ही अच्छे हैं।' आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करके सुर्खियों बटोरने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी चहल के पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, 'तेरे से लेना पड़ेगा बैट लग रहा है।'

pic credit  yuzvendra chahal instagram

चहल का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए इस सीजन 15 मैचों में 21 विकेट अपने नाम की थी और उनका इकॉनमी भी महज 7.08 का रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाली वनडे और टी20 सीरीज में चहल का रोल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें