टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर को मशहूर कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा से शादी की। दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी थी। इसके बाद से दोनों शादी से जुड़ी अलग-अलग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते जा रहे हैं। धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और चहल की एक फोटो शेयर कर फैन्स को क्रिसमस की बधाई दी है। इस फोटो में धनश्री के सिर पर सिंदूर, हाथ में मेहंदी और चूड़ा नजर आ रहा है। इसके अलावा धनश्री और चहल दोनों ने मास्क लगा रखा है।
रहाणे ने बताया विराट ने भारत लौटने से पहले टीम को क्या खास मैसेज दिया
धनश्री ने यह सेल्फी कार में बैठकर ली है। शादी के बाद की धनश्री ने यह पहली फोटो सामने आई है। दोनों शादी, सगाई और हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं, जिसे फैन्स ने काफी पसंद भी किया है। धनश्री और चहल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी। इसके बाद चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हो गए थे। चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के लिए खेलते हैं। धनश्री उनके साथ दुबई नहीं गई थीं, लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी दौर में वह भी दुबई पहुंची थीं।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की क्यूट केमेस्ट्री- देखें Photos

दोनों की दुबई की भी कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। इसके बाद युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ रवाना हो गए थे। चहल लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे और वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज के बाद स्वदेश लौट आए थे।