टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फैन्स को खास अंदाज में बधाई दी है। दोनों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों 'रंग दे बसंती' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों अलग-अलग डांस करते नजर आ रहे हैं और इसको एडिट करके जोड़ा गया है।
गणतंत्र दिवसः विराट से लेकर रोहित तक इन क्रिकेटरों ने दी सबको बधाई
कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया है। चहल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे महान देश को हजारों सलाम, यह और भी खुशहाल हो, सभी को रिपब्लिक डे की बहुत बधाई।'
जाफर ने खास अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई, दिल जीत लेगा उनका ट्वीट
तमाम भारतवासियों के लिए आज का दिन बहुत खास है। 1950 में आज के दिन ही भारत का संविधान लागू किया गया था और तब से इस तारीख को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था और इसके तीन साल बाद देश का संविधान लागू हुआ था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।