फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO:युवराज ने किया ट्वीट, लिखा- बचपन में ही शुरू कर दी थी 6 छक्के मारने की प्रैक्टिस

VIDEO:युवराज ने किया ट्वीट, लिखा- बचपन में ही शुरू कर दी थी 6 छक्के मारने की प्रैक्टिस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज ही के दिन यानी 19 सितंबर 2007 को टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया...

VIDEO:युवराज ने किया ट्वीट, लिखा- बचपन में ही शुरू कर दी थी 6 छक्के मारने की प्रैक्टिस
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,नई दिल्ली। Thu, 19 Sep 2019 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज ही के दिन यानी 19 सितंबर 2007 को टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था। युवराज ने इस दिन को याद करते हुए एक ​ट्वीट किया। उन्होंने इस मैच के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर पोस्ट कि जिसमें वह प्लास्टिक बैट से गेंद को मारने की कोशिश कर रहे हैं। युवराज ने इन दोनों तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, '12 साल! मैंने कभी नहीं सोचा था कि लगातार 6 छक्के मार दूंगा। हालांकि, तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। यह याद खास है।'

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह की कई पारियों को टीम इंडिया की यादगार जीत के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इस स्टाइलिश लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने ऐसी ही एक पारी पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। साउथ अफ्रीका के किंग्समीड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय पारी का यह 19वां ओवर था, जिसे इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड डाल रहे थे। युवी ने ब्रॉड के इस ओवर की सभी 6 गेंदों पर मैदान के चारों ओर छक्के लगाए। इस मैच में उन्होंने 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी भी ठोकी थी, टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज अर्धशतक है। 

युवराज के इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट टीम और अंडर 19 टीम में उनके साथी रहे मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट किया। कैफ ने कहा, 'अंडर 19 के दिनों से हम सभी हमेशा मानते थे कि ऐसा कोई सकता है तो वह युवी ही कर सकता है।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें