फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटयुवराज सिंह ने अभी नहीं छोड़ी है ​2019 का ODI विश्व कप खेलने की उम्मीद

युवराज सिंह ने अभी नहीं छोड़ी है ​2019 का ODI विश्व कप खेलने की उम्मीद

युवराज सिंह को अभी भी विश्व कप खेलने की उम्मीद है। उनका कहना है कि वह आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। साल 2011 में हुए वनडे विश्व कप में भारत की जीत के हीरो रहे पंजाब...

युवराज सिंह ने अभी नहीं छोड़ी है ​2019 का ODI विश्व कप खेलने की उम्मीद
आईएएनएस।,कोलकाता। Mon, 07 Jan 2019 05:30 AM
ऐप पर पढ़ें

युवराज सिंह को अभी भी विश्व कप खेलने की उम्मीद है। उनका कहना है कि वह आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। साल 2011 में हुए वनडे विश्व कप में भारत की जीत के हीरो रहे पंजाब के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कोलकाता में हैं। युवराज ने कहा, 'क्रिकेट ने मुझे सबकुछ दिया है। मैं चाहता हूं कि जब मैं इस खेल से संन्यास लूं तो अपने बेहतरीन फॉर्म में रहूं। मैं किसी पछतावे के साथ नहीं जाना चाहता।' 37 साल के युवराज को मुंबई इंडियंस ने इस बार आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ में खरीदा है। वह इस टी-20 टूनार्मेंट के जरिए भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।    

आईपीएल के जरिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की कोशिश
उन्होंने कहा, 'मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा हूं। यह हमारा आखिरी (ग्रुप स्टेज) रणजी ट्रॉफी मैच है और देखते हैं क्वालीफाई कर पाते हैं या नहीं। इसके बाद राष्ट्रीय टी-20 टूनार्मेंट और आईपीएल है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खुद के साथ अच्छा होने की उम्मीद करूंगा।' युवराज ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई में सीरीज जीतने के करीब पहुंची विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी तारीफ की। युवराज ने 2003-04 और 2007-08 के दौरे को याद करते हुए कहा, 'जब भी हमने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया वह काफी मुश्किल रहा। हमारे पास सीरीज जीतने के मौका था लेकिन वह ड्रॉ रहा। अगली बार ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतने में सफल रहा।'

VIDEO: 37 की उम्र में ब्रेंडन मैक्कुलम की फील्डिंग देखकर चीता भी शरमा जाए

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें