गौतम गंभीर के लिए कौन है टीम इंडिया का बेस्ट प्लेयर और बेस्ट कैप्टन, जान लीजिए नाम
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के लिए टीम इंडिया का बेस्ट प्लेयर और बेस्ट कैप्टन कौन है, ये जान लीजिए, क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के रैपिड राउंड में इसके जवाब दिए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने भारत का ऑल फॉर्मैट बेस्ट प्लेयर और टीम इंडिया के बेस्ट कैप्टन के नाम का खुलासा किया है। गौतम गंभीर ने जो नाम लिए हैं, वह निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अलग मुकाम रखते हैं, लेकिन ये सचिन तेंदुलकर या फिर एमएस धोनी नहीं हैं।
दरअसल, गौतम गंभीर ने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच विवेक बिंद्रा के द बड़ा भारत शो में कई सवालों के जवाब दिए। इसी इंटरव्यू के दौरान रैपिड राउंड में उनसे पूछा गया कि उनके लिए टीम इंडिया का ऑल टाइम ऑल फॉर्मैट बेस्ट प्लेयर कौन सा है तो उन्होंने युवराज सिंह का नाम लिया, जो भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मदद कर चुके हैं। 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
यहां तक कि विवेक बिंद्रा ने युवराज सिंह का नाम भी नहीं लिया था। उन्होंने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर में से बेस्ट बैट्समैन के बारे में पूछा था। वहीं, जब बात बेस्ट कैप्टन की आई तो उन्होंने पूछा कि एमएस धोनी, कपिल देव और सौरव गांगुली में कौन बेहतर कप्तान उनकी नजर में था तो उन्होंने इस बार भी बेबाकी से जवाब दिया और उन्होंने किसी और का नहीं, बल्कि अनिल कुंबले का नाम लिया।
