फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटयुवराज ने 'दादा' को बधाई देने के बहाने कसा BCCI पर तंज, गांगुली ने दिया जबाव

युवराज ने 'दादा' को बधाई देने के बहाने कसा BCCI पर तंज, गांगुली ने दिया जबाव

क्रिकेट के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने जा रहे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हर जगह से सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं। बधाई देने वालों में अब युवराज सिंह...

युवराज ने 'दादा' को बधाई देने के बहाने कसा BCCI पर तंज, गांगुली ने दिया जबाव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Oct 2019 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने जा रहे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हर जगह से सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं। बधाई देने वालों में अब युवराज सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। मजेदार बात यह है कि युवराज सिंह ने सौरव गांगुली को बधाई देते हुए बीसीसीआई पर यो-यो टेस्ट को लेकर तंज भी कसा और इसके बाद गांगुली ने उस पर शालीनता से जबाव भी दिया।

उन्होंने लिखा कि, 'भारतीय कप्तान से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की महान आदमी की महानतम यात्रा। मेरा मानना है कि क्रिकेटर के लिए प्रशासक बनना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें आप खिलाड़ी के लिहाज से स्थिति को समझते हैं। काश आप उस समय अध्यक्ष बनते जब यो-यो टेस्ट की मांग थी। आपको शुभकामनाएं दादा।' युवराज का इशारा अपने इंटरनेशनल करियर के अंतिम दिनों की तरफ था जब टीम इंडिया में जगह पाने के लिए यो-यो टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया था।

इस ट्वीट के बाद प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली ने युवराज सिंह काे जबाव देते हुए कहा कि, 'शुभकामनाओं के लिए थैंक यू, आपने हमें विश्व कप जिताए है। अब समय आ गया है खेल के लिए कुछ बेहतर करने का। तुम मेरे सुपरस्टार हो। भगवान आपका भला करे।' 

उल्लेखनीय है कि युवराज ने भारत के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें