बांग्लादेश से हार के बाद युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर किया कमेंट, पोस्ट वायरल
टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। युवी उनके सपोर्ट में आए।

इस खबर को सुनें
टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत वैसी नहीं रही, जैसी क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी। टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में एक विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं, हालांकि पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को रोहित की कप्तानी पर पूरा भरोसा है। युवी ने रोहित की कप्तानी को रेट करते हुए 10 में से 10 प्वॉइंट्स दिए हैं।
सहवाग की राह पर चल पड़ा बेटा भी, दिल्ली U-16 स्क्वॉड में शामिल
दरअसल स्पोर्ट्सकीड़ा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार के बाद रोहित की कप्तानी को रेट करने के लिए कहा। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए युवराज सिंह ने लिखा, '10 में से 10', फिर क्या था युवराज सिंह का यह जवाब कुछ ही देर में वायरल हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर लगातार अंगुली उठ रही है। पहले टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई, फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई।
फिर गई रमेश पवार की हेड कोच की कुर्सी, कानित्कर को मिली अहम जिम्मेदारी
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था और बांग्लादेश के खिलाफ इन सबने ही वापसी की है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रही और टीम महज 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने एक समय 139 रनों तक नौ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर बांग्लादेश को यादगार जीत दिलाई।