फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटॉम मूडी बोले- अगर विराट कोहली की बल्लेबाजी अच्छी लगती है, तो एक बार बाबर आजम को बल्लेबाजी करते हुए देखिए

टॉम मूडी बोले- अगर विराट कोहली की बल्लेबाजी अच्छी लगती है, तो एक बार बाबर आजम को बल्लेबाजी करते हुए देखिए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बाबर आजम खास टैलेंट हैं और उनको खेलते हुए देखना खुशी देने वाला होता है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप के...

टॉम मूडी बोले- अगर विराट कोहली की बल्लेबाजी अच्छी लगती है, तो एक बार बाबर आजम को बल्लेबाजी करते हुए देखिए
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 06 May 2020 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बाबर आजम खास टैलेंट हैं और उनको खेलते हुए देखना खुशी देने वाला होता है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप के साथ चर्चा में उन्होंने विराट कोहली का भी जिक्र किया। मूडी ने कहा कि अगर आपको लगता है कि विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है, तो आप बाबर आजम की बल्लेबाजी देखिए।

'द पिच साइड एक्सपर्ट्स' पॉडकास्ट के दौरान इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने क्रिकेट एनालिस्ट फ्रेडी वाइल्ड के साथ कुछ अहम बातों पर चर्चा की। मूडी ने भविष्यवाणी की कि बाबर आजम अगले 10 सालों में दुनिया के टॉप पांच बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हो जाएंगे। मूडी के मुताबिक, 'वो (बाबर आजम) आने वाले सालों में खास तरह का बल्लेबाज बन जाएगा। हम बात करते हैं कि विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना कितना अच्छा लगता है, एक बार बाबर आजम की बल्लेबाजी पर नजर डालिए। वो कुछ खास हैं।'

टिकटॉक पर छाई वॉर्नर फैमिली, ऐसे कर रही फैन्स का मनोरंजन- VIDEO

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके मूडी ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगले पांच से 10 साल में वो दशक के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल होंगे, इसमें कोई शक नहीं है।' उन्होंने साथ ही माना कि बाबर आजम के मौजूदा स्टैट्स उन्हें टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वो 5-10 सालों में टॉप पोजिशन पर होगा। वो 26 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनमें से आधे मैचों में पाकिस्तान के लिए वो मेन बैटिंग लाइन-अप का हिस्सा भी नहीं थे।'

VIDEO:धोनी की तरह इमोशंस पर काबू रखना सीख रहे हैं संजू सैमसन

उन्होंने आगे कहा, 'अभी कुछ भी कहना और साबित करना मुश्किल होगा। घरेलू पिच से बाहर उनका औसत अभी महज 37 का है, घरेलू मैदान पर उनका औसत 67 का है। लेकिन उन्होंने अभी बाहर कम टेस्ट मैच खेले हैं। जो मैच बाहर खेले हैं वो करियर की शुरुआत में खेले हैं।' आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आजम फिलहाल पांचवें पायदान पर हैं। उनसे ऊपर स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, मार्नस लाबूशेन और केन विलियमसन हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें