Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़You could have played Ashwin easily if you had batted says Aakash Chopra on Team India mistakes in the WTC final

WTC 2023 Final में आर अश्विन को कैसे खिलाया जा सकता था? आकाश चोपड़ा ने बताया  

WTC 2023 Final में आर अश्विन बाहर थे, जो नंबर वन टेस्ट बॉलर हैं। उनको मौका नहीं मिला तो आकाश चोपड़ा ने बताया है कि उन्हें कैसे प्लेइंग इलेवन में और क्यों खिलाया जाना चाहिए था। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 June 2023 04:08 PM
share Share
Follow Us on
WTC 2023 Final में आर अश्विन को कैसे खिलाया जा सकता था? आकाश चोपड़ा ने बताया  

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बताया है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने कौन सी सबसे बड़ी गलती की। उनका मानना है कि स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करके उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने को देख रही थी और इसी वजह से उन्होंने अश्विन को ड्रॉप कर दिया। 

रोहित शर्मा एंड कंपनी चार सीमर्स और एक अकेले स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ उतरी। लंदन के द ओवल में  हरे रंग की पिच और थोड़े बहुत बादलों को देखकर भारतीय टीम ने गेंदबाजी चुनी। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला उल्टा पड़ गया, भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में 469 रन लुटाए। पहली पारी में भारत ने 300 रन भी नहीं बनाए थे। आखिर में, इस खिताबी मैच में भारत को 209 रनों से हार मिली। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम सलेक्शन और टॉस को लेकर कहा, "यदि आप इस मैच का विश्लेषण करते हैं, तो आपको शायद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। अगर आप बल्लेबाजी करते तो आर अश्विन को आसानी से प्लेइंग इलेवन में खिला सकते थे- तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर, दोनों ही बल्लेबाजी कर सकते हैं।" उन्होंने माना कि अश्विन को शार्दुल की जगह खिलाना चाहिए था।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "दो स्पिनरों के बाद आप मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव/जयदेव उनादकट/शार्दुल ठाकुर के साथ जा सकते थे। मेरी अपनी टीम में शार्दुल तीसरे तेज गेंदबाज नहीं होंगे। वे चौथे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से शार्दुल को तीसरा तेज गेंदबाज नहीं मानता। मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत, लेकिन मुझे ऐसा ही लगता है।"

शार्दुल ने पहली पारी में 2 विकेट निकाले थे और बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे के साथ एक अच्छी साझेदारी की। उन्होंने 51 रनों की पारी भी खेली थी। हालांकि, दूसरी पारी में वे खाली हाथ रहे थे और बल्ले से भी खाता नहीं खोल सके थे। आकाश ने कहा कि पहली पारी में गेंदबाजी अत्यंत साधारण थी। भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें