अश्विन के ''कैरम बॉल'' को अपने तरकश में शामिल करना चाहते है मर्फी, भारत के लिए बनाया ये प्लान
भारत के अपने पहले दौरे के दौरान रविचंद्रन अश्विन को करीब से देखकर सीखने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी कैरम बॉल पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी अगले सप्ताह होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज सीरीज से पहले अपनी गेंदबाजी में भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन की तरह 'कैरम बॉल' की विविधता जोड़ना चाहते है। मर्फी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत के पिछले दौरे पर गए, थे जहां चार टेस्ट की श्रृंखला में उन्होंने 25.51 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी को करीब से देखा था।
'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के मुताबिक इस 22 साल के गेंदबाज ने कहा, ''मैं अभी उस (कैरम बॉल) पर काम कर रहा हूं लेकिन अश्विन की तरह इसे करने से अभी काफी दूर हूं।'' उन्होंने कहा, ''यह सुनने में आसान लगता है लेकिन करने में काफी मुश्किल है। आप में इसे सफलता से करने का आत्मविश्वास होना चाहिए। मुझे ऐसा करने में खुशी होगी।''
उन्होंने कहा, ''अगर आपकी गेंदबाजी में गेंद को सामान्य से दूसरी ओर घुमाने की विविधता है तो इससे बल्लेबाज को अलग तरह की चुनौती मिलती है।''
गावस्कर की बात मान ले तो भारतीय खिलाड़ी उड़ा देंगें कंगारुओं की नींद, रोहित के लिए पुजारा होंगे सबसे बड़ा हथियार
मर्फी ने हालांकि कहा कि उनका ज्यादा ध्यान अपनी नियमित गेंदबाजी पर होगा। उन्होंने कहा, ''आप हमेशा अपनी तरकश में चीजों को जोड़ना या जोड़ने के तरीकों की तलाश में रहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी मौलिक चीजें सही हो।''
नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर हैं, ऐसे में मर्फी निश्चित नहीं है कि अगले कुछ महीनों में उन्हें कितने टेस्ट खेलने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे कि अगर कोई अवसर उनके सामने आता है तो वह उसे दोनों हाथों से लपक सके।
