फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरोहित शर्मा ने WTC Final में रचा इतिहास, 13 हजारी बनते ही सचिन-हैडन के खास क्लब में एंट्री

रोहित शर्मा ने WTC Final में रचा इतिहास, 13 हजारी बनते ही सचिन-हैडन के खास क्लब में एंट्री

Rohit Sharma as an Opener Record: 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक बड़ा कीर्तिमान छू लिया। वह सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन के खास क्लाब में शामिल हो गए हैं।

रोहित शर्मा ने WTC Final में रचा इतिहास, 13 हजारी बनते ही सचिन-हैडन के खास क्लब में एंट्री
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 10 Jun 2023 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने लंदन के द ओवल मैदान पर 60 गेंदों का सामना करने के बाद 43 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। रोहित ने शुभमन गिल (18) के साथ पहले विकेट के लिए 41 और चेतेश्वर पुजारा (27) के संग दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित की पारी का अंत 20वें ओवर में हुआ। उन्हें स्पिनर नाथन लियोन ने 20वें एलबीडब्ल्यू आउट किया। बतौर ओपनर उतरे रोहित भले ही फिफ्टी जड़ने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक बड़ा इतिहास रच डाला।

बता दें कि 36 वर्षीय रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के रूप में 13 हजार रन कंप्लीट कर लिए हैं। उन्होंने इसी के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन के खास क्लब में एंट्री कर ली है। दरअसल, रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 13000 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 307 पारियों में ऐसा किया। वहीं, हेडन ने 293 जबकि सचिन ने 295 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। 

'तो WTC Final भूल जाओ', रवि शास्त्री ने BCCI को चेताया, बोले- प्राथमिकता इंडिया है या IPL

रोहित सभी फॉर्मेट में 13000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 11वें ओपनर हैं। रोहित और सचिन के अलावा भारत में यह कीर्तिमान सिर्फ पूर्व विस्फोटक ओपनर ने हासिल किया है। सचिन ने 15335 और सहवाग 15758 ने बनाए। गौरतलब है कि रोहित का टेस्ट डेब्यू 2013 में हुआ था लेकिन वह 2019 में इस फॉर्मेट में ओपनर बने। उन्होंने  टेस्ट ओपनर के रूप में अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक ठोका था। रोहित टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 1850 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने वनडे में 7807 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3372 रन जोड़े हैं।